टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। शाहीन अफरीदी की अगुआई में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और नीदरलैंड की टीम सिर्फ 9 विकेट पर 91 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ टीम का खाता खुला। इससे पहले भारत और जिमबाब्वे से उसे हार का सामना करना पड़ा था। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने शाहीन को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद स्टार तेज गेंदबाज लंबा ब्रेक लेगा।

नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की जीत से पहले पूर्व भारतीय मुख्य कोच शास्त्री ने अफरीदी की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चोट से वापसी के बारे में अपने विचार साझा किए। अफरीदी घुटने की चोट के कारण एशिया क से बाहर हो गए थे। स्पीड स्टार ने विश्व कप में भारत के खिलाफ मैच से वापसी की। उन्हें उस मैच मे विकेट नहीं मिला। इसके अलावा जिम्बाब्वे के खिलाफ भी कोई सफलता हासिल नहीं कर सके।

शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “मेरे लिए एक बात स्पष्ट है कि वह चोट पहुंचा रहे हैं। चोट पहुंचाने से मेरा मतलब शरीर से। मुझे नहीं लगता कि वह पूरी तरह फिट हैं। उन्हें थोड़ा जल्दी वापस लाया गया है। ऐसे में उनसे उम्मीदें कुछ ज्यादा ही हैं। यह एक विश्व कप है। इसलिए उन पर दबाव है, वह खेलना चाहते हैं। देश चाहता है कि वह खेलें और चयनकर्ता चाहते हैं कि वह खेलें। वह धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगे। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा वह लय में आएंगे। मैं उन्हें टूर्नामेंट खत्म होने के बाद एक बड़ा ब्रेक लेते हुए देखता हूं।”

पेसर शाहीन अफरीदी ने रविवार को टी 20 विश्व कप 2022 में अपने विकेटों का खाता खोला। नीदरलैंड के सलामी बल्लेबाज स्टीफन मायबर्ग की महत्वपूर्ण विकेट हासिल की। पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज अफरीदी ने 4 ओवर में 19 रन लुटाए एक विकेट हासिल किया। शादाब खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। मोहम्मद वसीम जूनियर ने 2 विकेट लिए।