T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 में ग्रुप ए में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच बुधवार को धुल गया। मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो सका। दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांटा गया। इससे पहले इसी मैदान पर इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच मैच खेला गया। डकवर्थ लुईस नियम से अंग्रेजों को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले 24 अक्टूबर को ग्रुप-2 में दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे की बीच मैच बारिश से धुल गया था। दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा था।
पहले मैच में न्यूजीलैंड को जीत और अफगानिस्तान को मिली थी हार
न्यूजीलैंड की टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। 22 अक्टूबर को हुए मैच में कीवी टीम को 89 रन से जीत मिली थी। वहीं अफगानिस्तान की टीम को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था। 22 अक्टूबर को खेले गए मैच में टीम 5 विकेट से हारी थी। बारिश से मैच धुलने से अफगान टीम का खाता खुल गया।
ग्रुप -1 का प्वाइंट्स टेबल
ग्रुप -1 के प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो न्यूजीलैंड 2 में से 1 मैच जीतकर 3 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। वहीं 2 में से 1 मैच जीतकर श्रीलंका दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड 2 में से 1 मैच जीतकर तीसरे, आयरलैंड 2 में 1 मैच जीतकर चौथे, डिफेंडिंग चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया 2 में से 1 मैच जीतकर पांचवें नंबर है। वहीं अफगानिस्तान 2 में से 1 मैच हारकर 1 अंक के साथ आखिरी पायदान पर है।
ग्रुप ऑफ डेथ बना ग्रुप-1
ग्रुप -1 ग्रुप ऑफ डेथ बन गया है। पिछले शनिवार को सिडनी में टी 20 विश्व कप के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से 89 रन की हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के नेट रन-रेट काफी खराब हो गया था। इसके बाद मंगलवार को टीम ने मार्क्स स्टोइनिस की 81 गेंदों पर 59 रन की पारी की मदद से टीम ने श्रीलंका को 21 गेंद रहते 7 विकेट से हराया। इससे रन रेट में सुधार हुआ, लेकिन यह अभी भी नेगेटिव में बना हुआ है। आयरलैंड का नेट रन रेट भी नेगेटिव में है। इसके अलावा न्यूजीलैंड, श्रीलंका और इंग्लैंड का रन रेट पॉजिटिव में है। श्रीलंका का रन रेट इंग्लैंड से बेहतर है।