टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच होना है। इससे पहले टीम इंडिया ने सोमवार को वार्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया। इस मैच में स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट झटके। अब सोशल मीडिया पर शाहीन अफरीदी और भारतीय तेज गेंदबाज का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शेयर किया है। इसमें अफरीदी को शमी से टिप्स लेते दिखे। साथ ही उन्होंने कहा कि गेंदबाजी शुरू करने के बाद से वह इस भारतीय दिग्गज को फॉलो कर रहे हैं।

गौरतलब है कि शाहीन चोट से उबरने के बाद टी20 वर्ल्ड कप खेलने पाकिस्तान आए हैं। वह इसके कारण एशिया कप में नहीं खेले थे। वहीं शमी को टीम इंडिया के स्क्वाड में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद शामिल किया गया है। वह पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल नहीं खेले हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में चुना गया था, लेकिन कोरोना के कारण वह नहीं खेल पाए थे।

क्या हुई बातचीत

नेट सेशन के इतर शाहीन और शमी की मुलाकात हुई। इस दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा, ” शमी भाई कैसे हैं आप। जब से मैंने बॉलिंग स्टार की है तब से मैं आपको फॉलो कर रहा हूं। आपकी न रिस्ट पोजिशन और सीम का जवाब नहीं है।” शमी ने बड़े ही धैर्य से शाहीन के सभी सवालों का जवाब दिया। उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, “अगर रिलीज प्वाइंट अच्छा हो जाएगा न सीम भी ठीक हो जाएगा।”

आखिरी ओवर में शमी की शानदार गेंदबाजी

शमी ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत की छह रन की जीत के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे और रोहित शर्मा ने शमी को गेंद दी। अनुभवी सीमर ने निराश नहीं किया और उन्होंने तीन विकेट लिए और दिनेश कार्तिक की मदद से एक रन आउट भी किया और केवल चार रन दिए। भारत 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में पाकिस्तान से खेलने से पहले एक और अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा ।