T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का इस ग्राउंड पर रिकॉर्ड काफी शानदार है। हालांकि, उन्होंने यहां पर एक भी टी20 मैच नहीं खेला है। टेस्ट और वनडे मैच की बात करें तो उन्होंने 6 मैचों की 8 पारियों में 16 विकेट लिए हैं। इन 6 मैचों में केवल 1 बार टीम इंडिया को हार मिली है। दो मैच ड्रॉ रहे हैं। वह यहां टॉप-10 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में हैं। ऐसे में वह पाकिस्तान के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।
कपिल देव सबसे सफल गेंदबाज
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज दिग्गज कपिल देव रहे हैं। उन्होंने 15 मैच में 18 विकेट झटके हैं। उमेश यादव ने 7 मैच में 21 विकेट झटके हैं। वहीं टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 9 मैच में 19 विकेट लिए हैं। दिग्गज अनिल कुंबले ने 7 में 19 विकेट लिए हैं।
जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड काफी शानदार
चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड काफी शानदार है। उन्होंने यहां 4 मैचों में 18 विकेट झटके हैं। पूर्व तेज गेंदबाज अजित आगरकर ने 5 मैच में 17 विकेट लिए हैं। टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने 11 मैच में 17 विकेट लिए हैं। चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बार रविंद्र जडेजा ने9 मैच में 16 विकेट लिए हैं।
नवंबर 2021 से टी20 इंटरनेशनल नहीं खेले शमी
मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए 17 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान 18 विकेट लिए हैं। 15 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। उनकी इकॉनमी 9.55 की है। 32 साल के इस तेज गेंदबाज ने नामीबिया के खिलाफ नवंबर 2021 में टी20 वर्ल्ड के दौरान आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। हालांकि, आईपीएल 2022 में उन्होंने गुजरात टाइटंस के शानदार प्रदर्शन किया था।