T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पर्थ के आप्टस स्टेडियम में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच मैच में तेज गेंदबाजों का कोहराम देखने को मिला। प्रोटियाज टीम इकी पेस बैट्री के खिलाफ टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन ही बना पाई। इसके बाद अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर में ही 2 विकेट लेकर अफ्रीकी बल्लेबाजों की कमर तोड़ कर रख दी। उन्होंने फॉर्म में चल रहे क्विंटन डीकॉक और रिले रौसोव को पवेलियन भेजा।

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में डीकॉक ने 38 गेंद पर 63 रन बनाए थे। वहीं रौसोव ने 56 गेंद पर 109 रन जड़ दिए थे। यह उनका लगातार दूसरा शतक था। इससे पहले उन्होंने भारत दौरे पर इंदौर में शतक जड़ा था। ऐसे में वह भारत के लिए खतरनाक हो सकते थे, लेकिन अर्शदीप ने उन्हें डक पर पवेलियन भेज दिया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड की बात करें तो 4 मैच में वह तीन बार डक पर आउट हुए हैं। तीनों बार अर्शदीप ने उन्हें पवेलियन भेजा।

साउथ अफ्रीका के भारत दौरे पर रौसोव को दो बार डक पर किया आउट

4 अक्टूबर 2022 को इंदौर में शतकीय पारी के दौरान वह नॉट आउट रहे थे। उन्होंने नाबाद 100 रन बनाए थे। इससे पहले तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 28 सितंबर 2022 को केरल के तिरुवनंतपुरम में गोल्डन डक पर आउट हुए थे। अर्शदीप ने उन्हें विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों को कैच कराया। गुवाहाटी में 2 अक्टूबर को 2 गेंद पर 0 रन बनाकर आउट हुए थे। अर्शदीप ने उन्हें दिनेश कार्तिक के हाथों कौच कराया था। टीम इंडिया यह सीरीज 2-1 से जीती थी।

टी20 वर्ल्ड कप में अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी

टी20 वर्ल्ड कप में अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंजबाजी की है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने बाबर आजम को पहली ही गेंद पर पवेलियन भेजा था। इस मैच में उन्होंने डिकॉक को पहली ही गेंद पर आउट किया। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 32 रन देकर 3 विकेट लिए थे। नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए थे। अफ्रीका के खिलाफ पहले स्पेल में उन्होंने 2 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट लिए।