T20 World Cup 2022: स्लो ओवर रेट को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नए नियम आने के बाद टीमें इसे लेकर काफी सतर्क हो गई हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग 11 से बाहर खिलाड़ियों को बाउंड्री के पास तैनात किया था। अब पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम प्रबंधन ने भी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में अपने सहयोगी स्टाफ और अतिरिक्त खिलाड़ियों को तैनात किया है।
यहां तक कि टीम का मसाज मैन और थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट भी बाउंड्री पर तैनात थे। पावरप्ले के दौरान बाउंड्री लगने के बाद गेंद को मैदान के अंदर फेंक रहे थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने जनवरी 2022 में टी20 क्रिकेट में धीमी ओवर दर के लिए नया नियम लागू किया था। इसके अनुसार किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में धीमी ओवर रेट के परिणामस्वरूप पारी के शेष ओवरों के लिए 30-यार्ड सर्कल में एक अधिक फील्डर रखना पड़ता है।
वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच मैच में पहली बार हुआ था इस्तेमाल
यह पेनाल्टी मैच दौरान ही लगाई जाती है, जब गेंदबाजी टीम निर्धारित समय तक ओवर पूरा करने में विफल रहती है। टी20 क्रिकेट में स्लो ओवर रेट पेनाल्टी का इस्तेमाल पहली बार 16 जनवरी, 2022 को वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच मैच में किया गया था। एशिया कप 2022 में भारत-पाकिस्तान के बीच ग्रुप मैच में दोनों टीमें तय समय पर ओवर पूरा नहीं कर पाई थी। बाबर आजम की अगुआई वाली टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा था।
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी
पाकिस्तान के खिलाफ मैच की बात करें तो टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट लिए। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट लिया। पाकिस्तान की ओर से शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने अर्धशतक जड़ा। मसूद ने नाबाद 52 और इफ्तिखार ने 51 रन बनाए।