T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर बाहर हो गई। इसके साथ ही रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम 15 साल के सूखे को खत्म नहीं कर पाई। बाईलेट्रेल सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम आईसीसी टूर्नामेंट्स के बड़े मैचों में काफी खराब प्रदर्शन करती है। यह सिलसिला पिछले 9 साल से जारी है।

साल 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में मेन इन ब्लू ने खिताब जीता था। टीम साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और इसके बाद से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। तब धोनी ही कप्तान थे। इसके बाद से टीम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंची है, लेकिन जीत नहीं पाती।

7 बार आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट स्टेज में हारी

साल 2013 का चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया 7 बार आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट स्टेज में पहुंचने के बाद हारी है। टीम चार बार सेमीफाइनल और तीन बार फाइनल में हारी है। इसके अलावा पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 से आगे नहीं बढ़ पाई थी। टीम इंडिया को 2014 में मीरपुर में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका ने 6 विकेट से हराया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में 2015 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 95 रन से हराया था।

कप्तान बदला, लेकिन टीम इंडिया किस्मत नहीं बदली

साल 2016 के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मुंबई में वस्ट्इंडीज ने 7 विकेट से हराया था। इन तीनों टूर्नामेंट्स में धोनी ही कप्तान थे। साल 2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथैप्टन में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया था। इसी साल यूएई में टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हारी। टीम ग्रुप स्टेज से आगे ही नहीं बढ़ पाई। इसके बाद कप्तानी में बदलाव हुआ। रोहित शर्मा कप्तान बने, लेकिन टीम इंडिया किस्मत नहीं बदली।

बाईलेट्रल सीरीज में टीम इंडिया का बेहतरीन रिकॉर्ड

बाईलेट्रल सीरीज में टीम इंडिया के प्रदर्शन के आगे कोई नहीं टिकता। ऑस्ट्रेलिया आने से पहले टीम इंडिया ने घर में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को हराया था। इससे पहले टीम वेस्टइंडीज और इंग्लैंड दौरे पर जीती थी। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया 9 टी20 बाईलेट्रल सीरीज खेली और उसे एक में भी हार का सामना नहीं करना पड़ा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जून 2022 में सीरीज 2-2 से ड्रा रही थी। पांचवां मैच बारिश से धुल गया था।