T20 World Cup 2022, England vs Ireland: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 के ग्रुप-1 में बारिश से प्रभावित मैच में इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर आयरलैंड ने 5 रन हराकर बड़ा उलटफेर किया। मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जोस बटलर की अगुआई वाली टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ। आयरलैंड की टीम 19.2 ओवर में 157 रन पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड को 158 रन का टारगेट दिया। जवाब में बारिश के कारण खेल रोके जाने तक इंग्लैंड ने 14.3 ओवर में 5 विकेट पर 105 रन बना लिए थे। तभी बारिश शुरू हो गई। इंग्लैंड को जीत के लिए 33 गेंदों पर 53 रनों की जरूरत थी। मैच शुरू नहीं हो सका और आयलैंड को जीत मिल गई।

इंग्लैंड की खराब शुरुआत

इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में जोशुआ लिटिल ने कप्तान जोस बटलर को डक पर पवेलियन भेज दिया। तीसरें ओवर में उन्होंने एलेक्स हेल्स को 7 रन पर पवेलियन भेजा दिया। बेन स्टोक्स को फिओन हैंड ने 6 रन पर आउट किया। डेविड मलान 19 गेंदों पर 15 और हैरी ब्रूक 3 रन बनाकर क्रीज पर थे। पावरप्ले में इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 37 रन था। दोनों ने अगले 4 ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया, लेकिन रन बनाने की रफ्तार धीमी रही।

मोइन अली और लियाम लिविंगस्टोन थे क्रीज पर

10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 3 विकेट पर रन 63 रन था। ब्रूक 17 और मलान 26 गेंदों पर 23 रन बनाकर क्रीज पर थे। टीम के जीत के लिए 10 ओवर में 95 रन बनाने थे। 11वें ओवर में इंग्लैंड को चौथा झटका लगा। हैरी ब्रूक को 18 रन पर जॉर्ज डॉकरेल ने पवेलियन भेजा। 14 वें ओवर में डेविड मलान आउट हुए। उन्होंने 37 गेंदों पर 35 रन बनाए। बारिश के कारण खेल रुकने पर मोइन अली 12 गेंदों पर 24 और लियाम लिविंगस्टोन 2 गेंदों पर रन बनाकर क्रीज पर थे।

आयरलैंड की पारी

आयरलैंड को पॉल स्टार्लिंग और एंड्रयू बालबर्नी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 2.3 ओवर में 21 रन जोड़े। मार्क वुड ने स्टार्लिंग को 14 रन पर पवेलियन भेजा। इसके बाद लोर्कन टकर क्रीज पर आए। टीम ने पावरप्ले में 1 विकेट खोकर 59 रन बना लिए। 6 ओवर के बाद टकर 13 गेंदों पर 25 और बालबर्नी 15 गेंदों पर 14 रन बनाकर क्रीज पर थे। दोनों के बीच 82 रनों की साझेदारी हुई।

टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड बनाम आयरलैंड सुपर-12 मैच का बॉल टू बॉल स्कोर देखने के लिए क्लिक करें

बालबर्नी ने अर्धशतक जड़ा

12 वें ओवर में टीन का स्कोर 100 के पार हो गया। इसी ओवर में टकर को आदिल राशिद ने रन आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने 27 गेंदों पर 34 रन बनाए। इसके बाद वुड ने हैरी ट्रैक्टर को डक पर पवेलियन भेजा दिया। 14वें ओवर मे बालबर्नी ने अर्धशतक ठोक दिया। 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर 3 विकेट पर 127 रना था। बालबर्नी 62 और कर्टिस कैंपर 8 रन बनाकर क्रीज पर थे।

लियाम लिविंगस्टोन ने झटके 3 विकेट

आयरलैंड की टीम फिनिशिंग अच्छा नहीं कर पाई, ऐसा लग रहा था कि टीम 170 से 180 का स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन आखिरी 5 ओवर में टीम की बल्लेबाजी काफी खराब रही। टीम ने इस दौरान 38 रन बनाए और 7 विकेट गंवा दिए। लियाम लिविंगस्टोन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्होंने सबसे पहले बालबर्नी को 62 रन पर पवेलियन भेजा। अगली ही गेंद पर जॉर्ज डॉकरेल आउट हुए।

वुड ने भी लिए 3 विकेट

कर्टिस कैंपर को 17 रन पर मार्क वुड ने पवेलियन की राह दिखाई। मार्क अडायर को लिविंगस्टोन ने आउट किया। इसके बाद बैरी मैकार्थी और फिओन हैंड को सैम कुर्रन ने आउट किया। जोशुआ लिटिल को बेन स्टोक्स ने पवेलियन भेजा। गैरेथ डेलनी 12 रन बनाकर नाबाद रहे। लिविंगस्टोन के अलावा वुड ने 3, कुर्रन ने 2 और स्टोक्स ने 1 विकेट झटका।

आयरलैंड प्लेइंग 11- पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलनी, मार्क अडायर, फिओन हैंड, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल।

इंग्लैंड प्लेइंग 11- जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।

Match Ended

ICC Men's T20 World Cup, Australia, 2022

Ireland 
157 (19.2)

vs

England  
105/5 (14.3)

Match Ended ( Day – Super 12 – Match 8 )
Ireland beat England by 5 runs (D/L method)