T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 के ग्रुप-1 के मैच में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। टीम ने 18.1 ओवर में 113 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। पर्थ के पर्थ स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 112 रन सिमट गई थी। अंग्रेजों की ओर से सैम कुर्रन ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट झटके। अफगान टीम की ओर से इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों पर 32 रन बनाए। इसके अलावा उस्मान गनी ने 30 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली।

इंग्लैंड की पारी

इंग्लैंड की ओर से लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। वहीं मोइन अली 8 रन बनाकर नाबाद रहे। 113 रनो के लक्ष्य को हासिल करने में इंग्लैंड की टीम के पसीने छूट गए। अफगान गेंदबाजों ने 5 विकेट चटका दिए। जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की जोड़ी ने 5 ओवर में 35 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। बटलर को फजलहक फारूकी ने 18 रन पर पवेलियन भेजा।

फजलहक फारूकी समेत इन गेंदबाजों को मिला विकेट

इसके बाद फरीद अहमद ने 19 रन पर हेल्स को आउट किया। 11 वें ओवर में बेन स्टोक्स के तौर पर तीसरा विकेट गिरा। उन्होंने मोहम्मद नबी ने 2 रन पवेलियन भेजा। इसके बाद 14 वें ओवर में मुजीब उर रहमान ने डेविड मलान को 18 रन पर पवेलियन भेजा। तब टीम का स्कोर 81 रन पर 4 विकेट था। हैरी ब्रूक को राशिद खान ने 16वें ओवर में पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने 7 रन बनाए। टीम का स्कोर 97 पर 5 हो गया। अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान, राशिद खान, फरीद अहमद मलिक और मोहम्मद नबी ने 1-1 विकेट चटकाए।

अफगानिस्तान की पारी

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। तीसरे ओवर में मार्क वुड ने रहमानुल्लाह गुरबाज को पवेलियन भेजकर फैसले को सही साबित किया। उन्होंने 10 रन बनाए। हजरतुल्लाह जजई को 7वें ओवर बेन स्टोक्स ने 5 रन पर पवेलियन भेजा। इसके बाद 12 वें ओवर में टीम को झटका लगा। कुर्रन ने इब्राहिम जदरान को पवेलियन भेजा। टीम का स्कोर 3 विकेट पर 62 रन था।

राशिद खान हुए गोल्डन डक

अफगानिस्तान को चौथा झटका नजीबुल्लाह जदरान के तौर पर लगा। उन्हें स्टोक्स ने 13 रन पर पवेलियन भेजा। कप्तान मोहम्मद नबी को 3 रन पर 16 वें ओवर में मार्क वुड ने आउट किया। 18 वें ओवर में अजमतुल्लाह ओमरजई को सैम कुर्रन ने 8 रन पर पवेलियन भेजा। उन्होंने अगली ही गेंद पर राशिद खान को चलता किया।

अफगानिस्तान-इंग्लैंंड के बीच मैच का बॉल टू बॉल स्कोर कार्ड देखने के लिए क्लिक करें

कुर्रन ने 3.4 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट लिए

18वें ओवर की दूसरी गेंद पर मुजीब उर रहमान को गोल्डन डक पर क्रिस वोक्स ने चलता किया। आखिरी ओवर में उस्मान गनी और फजलहक फारूकी को कुर्रन ने पवेलियन भेजा दिया। इंग्लैंड की ओर से सैम कुर्रन ने 3.4 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा बेन स्टोक्स ने 4 ओवर में 19 और मार्क वुड ने 23 रन देकर 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा क्रिस वोक्स ने 1 विकेट झटका। आदिल राशिद को कोई विकेट नहीं मिला और उन्होंने 32 रन दिए।

Match Ended

ICC Men's T20 World Cup, Australia, 2022

England 
113/5 (18.1)

vs

Afghanistan  
112 (19.4)

Match Ended ( Day – Super 12 – Match 2 )
England beat Afghanistan by 5 wickets