Dinesh Karthik Emotional Tweet: ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। टीम में बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत के अलावा दिनेश कार्तिक का चयन हुआ है। कार्तिक ने चयन के बाद भावुक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा, “सपने सच होते हैं। ” बता दें कि वह उस टी20 टीम का हिस्सा थे, जिसने 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में टी-20 विश्व कप जीता था।

बता दें कि दिनेश कार्तिक की आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टी-20 आई में टीम इंडिया में वापसी हुई। उन्होंने रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोंर के लिए बतौर फिनिशर शानदार बल्लेबाजी की। इसके चलते उन्हें साल 2019 के बाद भारत टीम में मौका मिला। यहां भी उन्हें फिनिशर की जिम्मेदारी मिली। उन्होंने इस अवसर जाया नहीं होने दिया है। 37 साल के इस क्रिकेटर ने जब भी मौका मिला है उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।

टी-20 वर्ल्ड कप जिताना है सपना

दिनेश कार्तिक का सपना है कि वह टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताएं। उन्होंने यह बात आईपीएल 2022 के दौरान कही थी। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद विराट कोहली ने इंटरव्यू लिया था। इसमें उन्होंने कहा था कि भारत मल्टी नेशन टूर्नामेंट जीते हुए काफी वक्त हो गया है और वह इसमें योगदान देना चाहते हैं।

हार्दिक पांड्या ने बढ़ाया हौसला

दिनेश कार्तिक के इस ट्वीट पर टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कमेंट करके हौसला बढ़ाया है। उन्होंने ट्वीट करके कार्तिक को चैंपियन बताया। बता दें कि कार्तिक एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें सिर्फ 3 मैच में खेलने का मौका मिला। उन्हें केवल एक गेंद सामना करने को मिला। पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में उनकी बैटिंग आई थी। वहीं हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ बल्लेबाजी नहीं आई।

रविचंद्रन अश्विन को भी मिला मौका

टी 20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है और रोहित शर्मा की अगुआई में 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। टीम में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है, दोनों खिलाड़ी चोटिल होने के कारण एशिया कप में नहीं खेले थे। रविचंद्रन अश्विन को भी रविंद्र जडेजा की अनुपस्थिति में टीम में शामिल किया गया है. जबकि मोहम्मद शमी को टूर्नामेंट के लिए स्टैंडबाय पर रखा गया है।