Jasprit Bumrah Injury : एशिया कप 2022 से पहले स्टार तेज गेंदबाज चोटिल जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। अक्टूबर-नबंवर में टी-20 वर्ल्ड कप होना है। इससे पहले वह फिट हो पाएंगे या नहीं इसे लेकर संस्पेंस है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने दावा किया है कि तेज गेंदबाज वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं। साथ ही उन्होंने एक डराने वाली बात भी कही है। उन्होंने कहा कि बुमराह का अपने एक्शन के कारण चोटिल होने की संभावना काफी ज्यादा है और स्थिति और बिगड़ती जाएगी।

कनेरिया ने कहा, “इसमें कोई शक नहीं, जसप्रीत बुमराह एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं, जो शानदार यॉर्कर फेंकते हैं, लेकिन उनकी पीठ की चोट थोड़ी लंबी हो गई है। मुझे डर है कि वह इस साल के अंत में टी 20 विश्व कप से बाहर हो सकते हैं। मैंने सुना है कि उनकी फिटनेस पर संदेह है। हम जानते हैं कि बुमराह के अपने एक्शन के कारण चोटिल होने की संभावना ज्यादा है। स्थिति और बदतर होगी। वही हुआ है। हो सकता है कि वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा न ले पाएं। यह भारत के लिए बुरी खबर है।”

कनेरिया ने इस बात पर भी जोर दिया कि बुमराह की अनुपस्थिति में भारत के पास अन्य विकल्प हैं। युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी घातक गेंदबाजी का कौशल दिखाया। उन्होंने कहा, “अच्छी बात यह है कि भारत ने उनकी जगह दूसरे गेंदबाजों को उतारा है। उनकी जगह अर्शदीप सिंह अच्छा विकल्प हैं। वह डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हैं और वहां उनकी अहम भूमिका होगी।”

कनेरिया ने आगे कहा, “वह हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे और जब भी भारत को जरूरत थी, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त उनके पास प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, अवेश खान का विकल्प है। भुवनेश्वर कुमार पहले से ही हैं।” बता दें कि एशिया कप में टीम इंडिया ने भुवनेश्वर कुमार के अलावा आवेश खान और अर्शदीप सिंह को चुना है। इसके अलावा दीपक चाहर स्टैंडबाय खिलाड़ियों में हैं।