T20 World Cup 2022 Bangladesh vs Netherlands: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 के ग्रुप-2 मैच में बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 9 रन से हरा दिया। होबर्ट के बेलेरिव ओवल में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 144 रन बनाए। नीदरलैंड की टीम 145 के टारगेट के जवाब में 20 ओवर में 135 रन पर ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने कहर बरपाया और 25 रन देकर 4 विकेट झटके।

नीदरलैंड के केवल 3 बल्लेबाज की दहाई का आंकड़ा पार कर पाए

नीदरलैंड के केवल 3 बल्लेबाज की दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। टीम की शुरुआत काफी खराब रही। ओपनर विक्रमजीत सिंह पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। अगली ही गेंद पर बास डी लीड आउट हो गए। तास्कीन अहमद ने दो गेंदों पर दो विकेट लेकर बांग्लादेश को शानदार शुरुआत दिलाई। चौथे ओवर में मैक्स ओडवेड के तौर पर टीम को तीसरा झटका लगा। वह 8 रन बनाकर रन आउट हुए। टाम कूपर डायमंड डक हुए। यानी वह बगैर गेंद सामने किए आउट हो गए। तब टीम का स्कोर 15 रन पर 4 विकेट था।

आखिरी विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी

इसके बाद कॉलिन एकरमैन के साथ मिलकर स्कॉट एडवर्ड्स ने नीदरलैंड को संभाला। टीम को 12 वें ओवर में पांचवां झटका लगा। एडवर्ड्स 16 रन बनाकर आउट हुए। टिम प्रिंगल 13 वें ओवर में चलते बने। इसके बाद लोगेन वैन बीक 15 और सारिज अहमद 17 वें ओवर में आउट हुए। 17वें ओवर में एकरमैन की 62 रनों की पारी का अंत हुआ। तब टीम का स्कोर 101 पर 9 था। इसके बाग फ्रेड क्लासेन और पॉल वेन मकरीन ने 34 रनों की साझेदारी की। मकरीन 14 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए।

बांग्लादेश की पारी

बांग्लादेश को नजमुज हुसैन शंतो और सौम्य सरकार ने 5.1 ओवर में 43 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। सरकार को पॉल वैन मीकेरेन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 14 गेंदों पर 14 रन बनाए। इसके बाद टिम प्रिंगल ने नजमुल को 25 रन पर आउट कर दिया। फिर लिटन दास भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए। लोगान वैन बीक ने उन्हें 9 रन पर पवेलियन भेजा। 10वें ओवर की पहली गेंद सारिज अहमद ने कप्तान साकिब अल हसन को 7 रन पर आउट किया। बांग्लादेश का स्कोर 10 ओवर में 4 विकेट पर 72 रन था।

अफिफ हुसैन और नुरुल हसन के बीच 44 रनों की साझेदारी

11वें ओवर की आखिरी गेंद पर टीम का 5वां विकेट गिर गया। यासिर अली को वैन मीकेरेन ने 3 रन पर पवेलियन भेजा। इसके बाद अफिफ हुसैन और नुरुल हसन के बीच 44 रनों की साझेदारी हुई। नुरुल 13 रन बनाकर आउट हुए। दोनों को बास डी लीड ने आउट किया। मोसादेक हुसैन 20 रन बनाकर नाबाद रहे। तास्किन अहमद गोल्डन डक पर आउट हुए। हसन महमूद 0 रन बनाकर नाबाद रहे। वैन मीकेरेन और बास डी लीड ने 2-2 विकेट लिए।

T20 World Cup 2022: बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच मैच के लिए बॉल टू बॉल कमेंट्री के लिए क्लिक करें

बांग्लादेश प्लेइंग 11 – नजमुल हुसैन शंतो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, यासिर अली, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मोसादेक हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद।

नीदरलैंड प्लेइंग 11 – मैक्स ओडोड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/ कप्तान), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन।

Match Ended

ICC Men's T20 World Cup, Australia, 2022

West Indies 
118 (18.3)

vs

Scotland  
160/5 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 3 )
Scotland beat West Indies by 42 runs