टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 32वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 16 रनों से मात दे दी है। न्यूजीलैंड की 3 मैचों में ये दूसरी जीत है। स्कॉटलैंड की ये लगातार तीसरी हार थी। इस हार के बाद स्कॉटलैंड सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। वहीं न्यूजीलैंड की ये दूसरी जीत भारत की राह में एक और मुश्किल खड़ी करती दिख रही है।
न्यूजीलैंड ने स्टार बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल की 56 गेंद में सात छक्कों जड़ित 93 रन की अर्धशतकीय पारी से बुधवार को यहां आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण ग्रुप दो मैच में स्कॉटलैंड को 16 रन से शिकस्त दी।
न्यूजीलैंड के 35 रन पर दो विकेट गिर गए थे लेकिन टीम ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए ‘प्लेयर आफ द मैच’ गुप्टिल और ग्लेन फिलिप्स के साथ उनकी चौथे विकेट के लिये 73 गेंद में 105 रन की भागीदारी से वापसी कर पांच विकेट पर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। टीम ने अंतिम पांच ओवर में इन दोनों खिलाड़ियों के विकेट गंवाकर 52 रन बनाए।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को कड़ी टक्कर दी, जिसमें माइकल लीस्क अहम खिलाड़ी रहे जिन्होंने 20 गेंद में नाबाद 42 रन बनाये। पर न्यूजीलैंड ने अपने अनुभवी गेंदबाजों की बदौलत उसे निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 156 रन ही बनाने दिये। लीस्क ने अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के जड़े।
न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 29 रन देकर जबकि ईश सोढी ने 42 रन देकर दो दो विकेट चटकाये। टिम साउदी को 24 रन देकर एक विकेट मिला।
क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल?
पिछले मैच में भारत को आठ विकेट से हराने वाली न्यूजीलैंड (0.816) के दूसरी जीत से चार अंक हो गए हैं लेकिन नेट रन रेट के मामले में वह अब भी अफगानिस्तान (3.097) से पीछे है जिसके भी चार अंक हैं। शुरूआती दोनों मैच गंवाने वाली स्कॉटलैंड की यह तीसरी हार थी।
ग्रुप-2 में पाकिस्तान चारों मुकाबले जीतकर पहले स्थान पर है। वहीं न्यूजीलैंड का नेट रनरेट अफगानिस्तान से बहुत कम है। ऐसे में अफगानिस्तान दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है। वहीं नामीबिया एक मुकाबला जीतकर दो अंकों के साथ चौथे स्थान पर है और पांचवे स्थान पर काबिज भारत को अभी खाता खोलना है।