T20 Mumbai League: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए आईपीएल 2025 काफी अच्छा बीता। बेशक उनक टीम ने खिताब नहीं जीता, लेकिन सूर्या की बल्लेबाजी बेहतरीन रही। वो इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे, लेकिन अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन (717 रन) बनाने वाले बैटर रहे।
ट्रायम्फ्स नाइट्स एमएनई ने बनाए 179 रन
आईपीएल 2025 के बाद अब सूर्यकुमार टी20 मुंबई लीग 2025 में खेल रहे हैं और इसमें वो ट्रायम्फ्स नाइट्स एमएनई की कप्तानी कर रहे हैं। टी20 मुंबई लीग के तीसरे मैच में सूर्यकुमार ने ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स के खिलाफ अपनी टीम के लिए कप्तानी पारी खेली और 185 की ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बना डाले।
इस मैच में ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स ने टॉस जीता था और फिर ट्रायम्फ्स नाइट्स एमएनई को पहले बैटिंग करने को कहा। इसके बाद ट्रायम्फ्स नाइट्स एमएनई टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन बनाए। इस टीम की तरफ से कप्तान सूर्यकुमार यादव और ओपनर जिगर सुरेंद्र राणा ने अर्धशतकीय पारी खेली।
सूर्यकुमार ने खेली नाबाद अर्धशतकीय पारी
इस मैच में अपनी टीम के लिए चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए सूर्यकुमार यादव ने एक छक्के और 8 चौकों के साथ नाबाद 50 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 27 गेंदों का सामना किया और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 185.19 का रहा। सूर्यकुमार के अलावा इस टीम के लिए ओपनर जिगर ने भी अच्छी पारी खेली और 42 गेंदों पर 53 रन ठोक डाले। जिगर ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 2 चौके जड़े। परीक्षित वलसांगकर ने 29 रन की पारी खेली जबकि जयशंकर जैन ने 14 गेंदों पर 24 रन ठोक दिए।