T20 Mumbai 2025: टी20 मुंबई लीग 2025 के 16वें मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली सोबो मुंबई फाल्कन्स का सामना ईगल थाने स्ट्राइकर्स के साथ हुआ। इस मैच में ईगल थाने स्ट्राइकर्स ने साईराज पाटिल के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर सोबो मुंबई को 36 रन से हरा दिया। श्रेयस की टीम के लिए ये बड़ा झटका रहा क्योंकि जीत की हैट्रिक लगाने के बाद इस टीम को चौथे मैच में हार मिली।
इस मुकाबले में ईगल थाने स्ट्राइकर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 151 रन बनाए। सोबो मुंबई को जीत के लिए 152 रन का टारगेट मिला था, लेकिन कप्तान अथर्व अंकोलकर और साईराज पाटिल की घातक गेंदबाजी के सामने ये टीम पूरी तरह से ढ़ेर हो गई। इस टीम ने 15.4 ओवर में 115 रन बनाए और ऑलआउट हो गई। साईराज पाटिल को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
श्रेयस अय्यर ने खेली 25 रन की पारी
इस मैच में सोबो मुंबई की बैटिंग लचर रही और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 14 गेंदों पर 25 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। श्रेयस के अलावा इशान मूलचंदानी ने 8 गेंदों पर 15 रन बनाए जबकि आकाश पार्कर ने 18 गेंदों पर 19 रन की पारी खेली। इसके अलावा टीम का अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। कप्तान अथर्व ने इस मैच में अपनी टीम के लिए 3 विकेट लिए जबकि साईराज पाटिल को 4 सफलता मिली।
साईराज पाटिल ने बनाए 37 गेंदों पर 61 रन
इस मैच में ईगल थाने स्ट्राइकर्स ने पहले बैटिंग की थी और इस टीम के लिए साईराज पाटिल ने कमाल की पारी खेली। उन्होंने 5 छक्के और 3 चौकों के साथ 37 गेंदों पर 61 रन की शानदार पारी खेली जबकि जबकि कप्तान अथर्व अंकोलकर ने 24 गेंदों पर 26 रन बनाए। निचले क्रम के बल्लेबाज विनय कुंवरे ने अच्छे हाथ दिखाए और 25 गेंदों पर 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से अहम 39 रन की पारी खेली। सोबो मुंबई फाल्कन्स की तरफ से हर्ष अघव सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 3 विकेट झटके।