टी20 मुंबई लीग 2025 का 10वां मैच सोबो मुंबई फाल्कन्स बनाम ट्रायम्फ्स नाइट्स एमएनई के बीच खेला गया। इस मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली सोबो मुंबई फाल्कन्स ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली ट्रायम्फ्स नाइट्स एमएनई को 4 विकेट से हरा दिया। ये श्रेयस अय्यर की टीम की इस सीजन में लगातार तीसरी जीत रही और ये टीम 6 अंक के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई।
श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव के बीच खेले गए इस मुकाबले में श्रेयस की कप्तानी वाली सोबो मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इसके बाद सूर्यकुमार की टीम ट्रायम्फ्स नाइट्स एमएनई ने पहले बैटिंग की और फिर 20 ओवर में 5 विकेट पर 145 रन ही बनाए। इसके जबाव में सोबो मुंबई ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 147 रन बनाकर मैच को 4 विकेट से जीत लिया।
सूर्यकुमार यादव रहे फेल, सिद्धांत ने खेली अर्धशतकीय पारी
पहले बैटिंग करनेवाली ट्रायम्फ्स नाइट्स एमएनई की टीम की तरफ से ओपनर सिद्धांत आधथराव ने 53 गेंदों पर एक छक्के और 8 चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली जबकि छठे नंबर पर बैटिंग करने आए सूर्यांश शेडगे ने 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 21 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं चला और वो एक रन बनाकर आउट हो गए। सोबो मुंबई के गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा और सिद्धार्थ, निखिल, कार्तिक, यश और विनायक को एक-एक सफलता मिली।
श्रेयस अय्यर ने खेली 13 रन की पारी
श्रेयस की टीम को जीत के लिए 146 रन का टारगेट मिला था और इस टीम को ओपनर अंगकृष रघुवंशी ने 25 गेंदों पर 42 रन की तेज पारी खेली। इसके बाद के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए, कप्तान श्रेयस भी 13 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन विनायक भोईर ने 21 गेंदों पर तेज 33 रन बनाए और आकाश पार्कर ने भी 28 गेंदों पर नाबाद 30 रन की पारी खेली। इन दोनों की पारी की वजह से इस टीम को 4 विकेट से जीत मिली। ट्रायम्फ्स नाइट्स एमएनई के लिए हितेश कदम ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।