T20 Mumbai 2025: टी20 मुंबई 2025 में पृथ्वी शॉ नॉर्थ मुंबई पैंथर्स की कप्तानी कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में इस टीम का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं हो पा रहा है। इस टीम ने पिछले 4 मैचों में से 3 मैच गंवा दिए हैं। इस लीग के 14वें मैच में पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली नॉर्थ मुंबई पैंथर्स का सामने आकाश टाइगर्स एमडब्ल्यूएस के साथ हुआ। बारिश से बाधित ये मैच 5-5 ओवर का खेला गया, लेकिन इसमें नॉर्थ मुंबई को 22 रन से हार मिली।

नॉर्थ मुंबई पैंथर्स और आकाश टाइगर्स के बीच खेला गया मैच बारिश की वजह से देर से शुरू हुआ। बारिश के कारण इस मैच को 5-5 ओवर का कर दिया गया था। इसके बाद इस मैच में नॉर्थ मुंबई पैंथर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले खेलते हुए आकाश टाइगर्स ने 5 ओवर में 7 विकेट पर 66 रन बनाए। इसके जबाव में पृथ्वी शॉ की टीम ने 5 ओवर में 2 विकेट पर 44 रन ही बना पाई और उससे हार मिली।

पृथ्वी शॉ टीम कों नहीं दिला पाए जीत

इस मैच में नॉर्थ मुंबई को जीत के लिए 67 रन का टारगेट मिला था। इसके जबाव में ये टीम 44 रन ही बना पाई। कप्तान पृथ्वी शॉ ने टीम के लिए ओपन करते हुए 12 गेंदों पर 19 रन की पारी खेली जबकि दिव्यांश सक्सेना 12 रन पर आउट हो गए। इसके बाद आयुष ने 4 रन जबकि सौरव सिंह ने 5 रन की पारी खेली, लेकिन वो जीत के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए। ये पृथ्वी शॉ की चौथे मैच में तीसरी हार रही और अंकतालिका में ये टीम 2 अंक के साथ अभी छठे यानी सबसे आखिरी स्थान पर है।

नॉर्थ मुंबई के खिलाफ आकाश टाइगर्स ने पहले बैटिंग की थी और इस टीम के लिए ओपनर हार्दिक तामोरे ने 5 गेंदों पर 16 रन बनाए जबकि कप्तान शम्स मुलानी ने 6 गेंदों पर 12 रन बनाए। इसके अलावा अनुज धानी ने 10 जबकि सिद्धार्थ आकरे ने 11 रन की पारी खेली। नॉर्थ मुंबई के लिए इस मैच में प्रतिक मिश्रा और प्रवेश पॉल ने 2-2 सफलता अर्जित की। आकाश टाइगर्स के कप्तान शम्स मुलानी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।