ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व तेज गेंदबाड इयान हार्वे को भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 T20 वर्ल्ड कप से पहले नेपाल पुरुष टीम का “बॉलिंग कंसल्टेंट कोच” नियुक्त किया गया है। हार्वे अपने साथी ऑस्ट्रेलियाई स्टुअर्ट लॉ के साथ काम करेंगे, जो अभी नेपाल के हेड कोच हैं। 53 साल के हार्वे ने ग्लॉस्टरशायर को कोचिंग दी है, जिस टीम के लिए वह पहले एक विदेशी प्रोफेशनल खिलाड़ी के तौर पर खेल चुके हैं।
हार्वे के पास 54 टी20 मैच खेलने का अनुभव है, जिसमें उन्होंने 52 विकेट लिए और 1470 रन बनाए। 2003 में वह इंग्लैंड के ट्वेंटी20 कप में पहला शतक लगाने वाले खिलाड़ी थे। इस टूर्नामेंट ने टी20 क्रिकेट की नींव रखी। फिर 2007 में उन्हें इंडियन क्रिकेट लीग (ICL) के पहले एडिशन में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, ये है शेड्यूल और वेन्यू समेत पूरी जानकारी
2003 वर्ल्ड कप जितने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा
हार्वे ने 73 वनडे मैच खेले हैं। इसमें 715 रन बनाने के साथ-साथ 85 विकेट भी लिए हैं। वह उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे, जिसने साउथ अफ्रीका में 2003 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था। हार्वे ने अपनी यॉर्कर और स्लोअर बॉल के अलावा निचले क्रम में हार्ड हिटिंग से एक टी20 ऑलराउंडर के तौर पर अपना नाम बनाया। उनके पास 54 टी20 मैच खेलने का अनुभव है। इसमें उन्होंने 52 विकेट लिए हैं और 1470 रन बनाए हैं।
नेपाल टी20 वर्ल्ड कप में पहला मैच नेपाल से खेलेगा
नेपाल अपना टी20 वर्ल्ड कप अभियान 8 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू करेगा, जहां उन्हें अपने सभी ग्रुप मैच खेलने हैं। नेपाल ने 2024 T20 वर्ल्ड कप में चार मैच खेले थे। वह एक भी मैच नहीं जीत पाया, लेकिन उसने साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को कड़ी टक्कर दी थी।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए नेपाल की टीम
रोहित पौडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, कुशाल भुर्टेल, आसिफ शेख, संदीप जोरा, आरिफ शेख, बसीर अहमद, सोमपाल कामी, करण केसी, नंदन यादव, गुलशन झा, ललित राजबंशी, शेर मल्ला, लोकेश बाम>
