इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड (नहीं बिके) रहे अफगानिस्तान के दाएं हाथ के मध्यम-तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने रविवार यानी 5 मई 2022 की रात इंग्लैंड में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया। उन्होंने वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ लीसेस्टरशायर की 26 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 4 ओवर में महज 11 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

नवीन-उल-हक के शानदार प्रदर्शन की मदद से लीसेस्टरशायर ने टी20 ब्लास्ट 2022 में लगातार दूसरी जीत हासिल की। वह टूर्नामेंट के नॉर्थ ग्रुप की पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई। वहीं, मोईन अली की अगुआई वाली वॉर्सेस्टरशायर को टूर्नामेंट में अपनी पांचवीं हार झेलनी पड़ी है। वॉर्सेस्टरशायर ने अब तक 6 मैच खेले हैं। इसमें से वह सिर्फ एक में ही जीत हासिल कर पाई है। वह टूर्नामेंट के नॉर्थ ग्रुप की अंक तालिका में निचली पायदान पर है।

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। नवीन-उल-हक भी आईपीएल 2022 के लिए मेगॉ ऑक्शन में शामिल हुए थे। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपए थे, लेकिन उन पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई थी।

वॉर्सेस्टर के न्यू रोड स्टेडियम में खेले गए मैच में वॉर्सेस्टरशायर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लीसेस्टरशायर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 162 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉर्सेस्टरशायर की पूरी टीम 19 ओवर में 136 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

नवीन-उल-हक ने 19वें ओवर की आखिरी 3 गेंद में दो विकेट चटकाए। वॉर्सेस्टरशायर के आखिरी पांच विकेट महज 15 रन के भीतर गिरे। एसेक्स के चिगवेल में 26 जुलाई 1998 को जन्में ऋषि पटेल लीसेस्टरशायर की ओर से सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 5 चौके की मदद से 25 गेंद में 37 रन बनाए।

टूर्नामेंट में वारविकशायर और नॉटिंघमशायर के बीच खेले गए मैच में दोनों टीमों के एक-एक बल्लेबाज ने खुद को रिटायर्ड आउट किया। हालांकि, सफलता कॉर्लोस ब्रैथवेट की अगुआई वाली वारविकशायर को मिली। रोमांचक मुकाबले में वारविकशायर ने एक रन से जीत हासिल की। बारिश के कारण यह मैच 8-8 ओवर का कर दिया गया था।

नॉटिंघमशायर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। वारविकशायर 8 ओवर में 5 विकेट पर 98 रन बनाए। नॉटिंघमशायर की टीम 8 ओवर में 5 विकेट पर 97 रन ही बना पाई। कॉर्लोस ब्रैथवेट 7वें ओवर तक 11 गेंद में 17 रन ही बना पाए थे, इसलिए उन्होंने खुद को रिटायर्ड आउट कर लिया। उनकी जगह आए एलेक्स डेविस ने 4 गेंद में 14 रन ठोक दिए।

वहीं, नॉटिंघमशायर के समित पटेल ने मैच खत्म होने से एक गेंद पहले खुद को रिटायर्ड आउट किया। आखिरी गेंद नोबॉल हो गई थी। उस समय नॉटिंघमशायर को जीत के लिए एक गेंद में 2 रन बनाने थे। हालांकि, समित पटेल की जगह आए टॉम मूर्स आखिरी गेंद पर एक रन ही बना पाए।