इंग्लैंड में खेली जा रही टी20 ब्लास्ट लीग में गुरुवार को नॉटिंघमशायर ने जीत की हैट्रिक लगा दी। ट्रेंट ब्रिज में खेले गए मैच में डरहम के खिलाफ नॉटिंघमशायर ने 26 रन से जीत दर्ज की। डरहम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। नॉटिंघमशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डरहम को 188 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में डरहम की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन ही बना पाई। इस जीत के बाद नॉटिंघमशायर ने अंक तालिका में टॉप पोजिशन हासिल कर ली।

इंग्लैंड के गेंदबाजों की बदौलत जीती नॉटिंघमशायर

नॉटिंघमशायर की लगातार तीसरी जीत में भारतवंशी समित पटेल और इंग्लैंड के जैक बॉल का अहम रोल रहा। दोनों गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट अपने नाम किए। समित पटेल ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए तो वहीं जैक ने 4 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मैथ्यू कार्टर को 2 और शाहीन अफरीदी को 1 सफलता मिली। मुलाने और केल्विन हेरीसन को कोई विकेट नहीं मिला।

डरहम की बल्लेबाजी बनी हार की वजह

188 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही डरहम की टीम की ओर से नीदरलैंड के बल्लेबाज बेस डी लीडे ने अर्द्धशतकीय पारी खेली। लीडे ने आउट होने से पहले 41 गेंदों में 58 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया। लीडे का विकेट शाहीन अफरीदी ने लिया। लीडे के अलावा ओलिवर रॉबिन्सन ने 27 रन का योगदान दिया। इन दोनों को छोड़कर कोई बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सका। कप्तान एलेक्स लीज ने सिर्फ 11 रनों का योगदान दिया।

मुनरो ने खेली विस्फोटक पारी

वहीं बात करें नॉटिंघमशायर की बल्लेबाजी की तो न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो ने 28 गेंदों में 49 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। मुनरो के अलावा इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने 22 गेंदों में 39 रन ठोके। हेल्स ने 5 चौके और 1 छक्का लगाया। सलामी बल्लेबाज जोए क्लार्क खाता तक नहीं खोल पाए।