अबूधाबी में खेले जा रहे टी10 लीग ( T10 League 2023) 2023 में सोमवार, 4 दिसंबर को कीरोन पोलार्ड की अगुआई वाली न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स (New York Strikers) ने रोवमैन पॉवेल की अगुआई वाली दिल्ली बुल्स (Delhi Bulls) को 67 रन से हरा दिया। दिल्ली की टीम सिर्फ 31 रन पर ऑल आउट हो गई। 5 बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए। पोलार्ड की टीम के लिए श्रीलंका के चमिका करुणारत्ने ने 1 ओवर में 3 विकेट झटक लिए।

दिल्ली बुल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रहमानुल्लाह गुरबाज की नाबाद 50 रनों की पारी की मदद से न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 98 रन बनाए। ओडियन स्मिछ ने 25 रन बनाए। इसके अलावा मार्क डेयल ने 11 रन बनाए। मुहम्मद वसीम 1, कुसल परेरा 2 और कीरोन पोलार्ड 2 रन बनाकर आउट हुए।

रवि बोपारा ने सबसे ज्यादा 16 रन बनाए

दिल्ली बुल्स की ओर से वसीम अकरम ने 2 विकेट लिए। नवीन उल हक और ड्वेन ब्रावो ने 1-1 विकेट लिए। दिल्ली बुल्स की पारी की बात करें तो रवि बोपारा ने सबसे ज्यादा 16 रन बनाए। जॉनसन चार्ल्स, जेम्स विंस, ड्वेन ब्रावो और नवीन उल हक बगैर खाता खोले आउट हो गए। वसीम अकरम खाता नहीं खोल पाए, लेकन वह आउट भी नहीं हुए।

क्विंटन डिकॉक और रिले रोसौ जैसे बल्लेबाज भी फेल रहे

क्विंटन डिकॉक और रिले रोसौ जैसे बल्लेबाज भी फेल रहे। डिकॉक 5 और रोसौ 4 रन बनाकर आउट हो गए। उस्मान खान 3, रोवमैन पॉवेल 2 और रिचर्ड ग्लीसन 1 रन बनाकर आउट हुए। पोलार्ड की टीम के लिए अकील होसेन ने और चमिका करुणारत्ने ने 3-3 विकेट लिए मोहम्मद आमिर, सुनील नरेन, ओडियन स्मिथ और मुहम्मद जवादुल्लाह ने 1-1 विकेट लिए।

श्रीलंकाई गेंदबाज ने 1 ओवर में झटके 3 विकेट

श्रीलंका के चमिका करुणारत्ने ने 1 ओवर में 3 विकेट झटककर दिल्ली की कमर तोड़ दी। उन्होंने 5वें ओवर में क्विंटन डिकॉक,रोवमैन पॉवेल और ड्वेन पॉवेल को पवेलियन भेजा। इससे पहले अकील होसेन ने पहले ही ओवर में 2 गेंद पर 2 विकेट लिए। पहले ओवर की दूसरी गेंद पर जॉनसन चार्ल्स और तीसरी गेंद पर जेम्स विंस को पवेलियन भेज दिया।