अबुधाबी टी10 लीग (T10 League 2021) का समापन हो चुका है। फाइनल में नॉर्दर्न वॉरियर्स ने दिल्ली बुल्स को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। टूर्नामेंट में पाकिस्तान के सोहैल अख्तर ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उनके अलावा टॉप-10 बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा वेस्टइंडीज के-5 खिलाड़ी हैं। आईपीएल में प्रीति जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन भी इनमें शामिल हैं।
टॉप-10 में निकोलस पूरन के अलावा इविन लुईस, लेंडल सिमंस, रोवमन पॉवेल और जॉनसन चार्ल्स हैं। हैरानी की बात है कि 20-20 और टी10 लीग के स्पेशलिस्ट क्रिस गेल टॉप-10 में नहीं हैं। उनका बल्ला इस सीजन में सिर्फ एक मैच में चला है। पहले स्थान पर काबिज 34 साल के सोहैल अख्तर ने 8 मैचों में 62 की औसत से 248 रन ठोके। उन्होंने 27 चौके और 11 छक्के लगाए। दूसरे नंबर पर निकोलस पूरन हैं। पूरन ने 9 मैच में 26.78 की औसत से 241 रन बनाए। इस दौरान 15 चौके और 26 छक्के लगाए। इविन लुईस ने 8 मैच में 54 की औसत से 216 रन ठोके। उन्होंने 13 चौके और 22 छक्के उड़ाए।
यूएई के वसीम मुहम्मद ने 8 मैच में 212 रन, लेंडल सिमंस ने 9 मैच में 209 रन, आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने 9 मैच में 209 रन, इंग्लैंड के टॉप केहलर कैडमोर ने 6 मैच में 206 रन, रोवमन पॉवेल ने 9 मैच में 192 रन, जॉनसन चार्ल्स ने 6 मैच में 181 रन और इंग्लैंड के जो क्लार्क ने 6 मैच में 177 रन बनाए। अफगानिस्तान के युवा स्टार रहमनुल्लाह गुरबाज 11वें स्थान पर रहे। उन्होंने 8 मैच में 177 रन बनाए।
10 ओवरों के इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट की बात होती है। इस मामले में भी पाकिस्तान के खिलाड़ी पहले स्थान पर रहे। अनवर अली ने 4 मैच खेले। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 267.65 का रहा। वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड दूसरे और पूरन तीसरे स्थान पर रहे। रदरफोर्ड ने 8 मैच में 245.95 की स्ट्राइक रेट से रन ठोके। वहीं, पूरन का स्ट्राइक रेट 9 मैच में 243.43 का रहा। इस मामले में इविन लुईस (242.70) चौथे और रोवमन पॉवेल (240) पांचवें पायदान पर रहे। क्रिस गेल 211.67 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने के साथ 8वें स्थान पर रहे।