T10 Cricket League 2018: यूएई में खेले जा रहे टी-10 लीग में 22 नवंबर को पहला मुकाबला बंगाल टाइगर्स बनाम नॉर्दन वारियर्स के बीच खेला गया, जिसमें वॉरियर्स को 36 रन से हार का सामना करना पड़ा। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल ने 1 विकेट खोकर 130 रन बनाए। बंगाल की शुरुआत बेहद शानदार रही और सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन और जेसन रॉय ने पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। नरेन 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए शेनफन रुथरफोर्ड आए, जिन्होंने जेसन के साथ मिलकर 87 रन की अटूट साझेदारी की, जिसकी बदौलत टीम ने विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जेसन ने 29 गेंदों में 9 बाउंड्री की मदद से नाबाद 60 रन बनाए, जबकि शेरफन ने 21 बॉल में 4 छक्के और इतने ही चौकों की मदद से नाबाद 47 रन। विपक्षी टीम की ओर से हार्डस विलजॉइन ही एकमात्र सफल गेंदबाज रहे।
टारगेट का पीछा करते हुए वॉरियर्स की शुरुआत यूं तो खराब नहीं रही, लेकिन ड्वेन स्मिथ (18), आंद्रे रसेल (0) और निकोलस पूरन (14) के आउट होते ही पारी लड़खड़ाने लगी। उस वक्त तक टीम ने 81 रन बना लिए थे, जहां से बंगाल ने लगातार पांच गेंदों पर 5 विकेट झटक वॉरियर्स की बची उम्मीद भी खत्म कर दी। वॉरियर्स की ओर से लिंडल सिमंस ने 28 गेंदों में 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से सर्वाधिक 44 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। बंगाल की तरफ से आमेर को 4, सुनील नरेन को 2, जबकि अली खान को 1 सफलता हाथ लगी।
सिंध ने दी केरल को मात: आज का दूसरा मैच सिंध और केरला नाइट्स के बीच खेला गया, जिसमें सिंध ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल ने वायने पार्नेल (59 नाबाद) और सोहेल तनवीर (23) के दम 7 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए। इस दौरान विपक्षी टीम की ओर से प्रवीण तांबे ने 15 रन देकर 5 विकेट झटके। टारगेट का पीछा करते हुए सिंध को कोई मुश्किल नहीं हुई। सलामी बल्लेबाज एंटोन डेविच (49) और शेन वॉट्सन (नाबाद 50) ने टीम को 7.4 ओवर में ही 9 विकेट से जीत दिला दी।
Live Blog
T10 Cricket League 2018 Cricket Score Online, Bengal Tigers vs Northern Warriors Score:
आज का दूसरा मैच सिंध और केरला नाइट्स के बीच खेला गया, जिसमें सिंध ने 9 विकेट से जीत दर्ज की।
दूसरा मैच केरल और सिंध के बीच खेला जा रहा है। मैच में केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 103 रन बना लिए हैं।
वॉरियर्स की शुरुआत भी शानदार रही है। टीम ने 5 ओवर में 2 विकेट खोकर 40 रन बना लिए हैं। अगली 30 गेंदों में टीम को 91 रन की दरकार है।
बंगाल ने निर्धारित 10 ओवरों में 1 विकेट खोकर 130 रन बनाए हैं। वॉरियर्स के लिए ये टारगेट काफी कठिन होगा।
बंगाल ने 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 70 रन बना लिए हैं। जेसन रॉय-शेरफेन दोनों ही 26-26 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस वक्त टीम का रन रेट 11.51 है।
बंगाल ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 20 रन बना लिए हैं। वॉरियर्स विकेट की तलाश में है।
फैंस को आज के इन मुकाबलों से भी काफी उम्मीदें हैं। पिछले मुकाबले में मोहम्मद शहजाद की पारी सभी को याद है। क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।
टी10 लीग 2018 के पहले मुकाबले में बाउंड्री की बरसात उस वक्त देखने को मिला जब विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने 16 गेंदों में 14 बाउंड्री जड़ दी। ये वाकया है 21 नवंबर को सिंधी और राजपूत टीम के बीच खेले गए मुकाबले का। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें...
नॉर्दन वॉरियर्स: लेंडल सिमन्स, ड्वेन स्मिथ, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अमीटोज़ सिंह, आंद्रे रसेल (कप्तान), हार्डस विल्जोएन, डैरेन सैमी, वहाब रियाज, रवि बोपारा, इमरान हैदर, क्रिस ग्रीन, रोवमन पॉवेल, हैरी गुर्नी , खारी पियरे, केनर लुईस राहुल भाटिया।
बंगाल टाइगर्स: सुनील नारायण (कप्तान), जेसन रॉय, ल्यूक राइट, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिकी वेसल, मोहम्मद नबी, मोर्न मोर्केल, रायद अमृत, आमर यमीन, मुहम्मद उस्मान, जहीर खान, शेरफेन रदरफोर्ड, केवन कूपर, मुजीब उर रहमान, अली खान, चिराग सूरी।