Syed Mushtaq Ali Trophy Quarter Final Matches Schedule, Live Streaming, Date, Time, Squad Full Details: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) 2024 अपने अंतिम चरण में प्रवेश करने के लिए तैयार है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 8 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।

क्वार्टर फाइनल मुकाबले बुधवार 11 दिसंबर 2024 को बेंगलुरु के दो मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम और अलूर में कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में ए, बी, सी, डी और ई ग्रुप थे। ग्रुप ई से मुंबई, ग्रुप डी से विदर्भ, ग्रुप सी से दिल्ली और उत्तर प्रदेश, ग्रुप बी से बड़ौदा और सौराष्ट्र और ग्रुप ए से बंगाल और मध्य प्रदेश ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है।

वेंकटेश अय्यर के ऑलराउंड प्रदर्शन और रजत पाटीदार-हरप्रीत सिंह के कैमियो से मध्य प्रदेश ने सौराष्ट्र को हराया, सेमीफाइनल में पहुंचा

मध्य प्रदेश, बड़ौदा, दिल्ली, विदर्भ और मुंबई शीर्ष 5 में रहने के कारण क्वार्टर फाइनल के लिए स्वत: क्वालिफाई हुईं। लीग चरणों में दूसरे स्थान पर रहने वाली सौराष्ट्र ने भी नॉकआउट चरण में सीधे प्रवेश हासिल किया। बंगाल और उत्तर प्रदेश ने प्री क्वार्टर फाइनल में क्रमशः चंडीगढ़ और आंध्र को हराकर अंतिम आठ में जगह पक्की की।

SMAT 2024 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले कब और कितने बजे से होंगे?

दिन के पहले मैच में मध्य प्रदेश सुबह 9:00 बजे (भारतीय समयानुसार) सौराष्ट्र से भिड़ेगा। दूसरे मैच में बड़ौदा सुबह 11 बजे (भारतीय समयानुसार) एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बंगाल से भिड़ेगा। तीसरे मैच में मुंबई का सामना दोपहर 1:30 बजे अलूर में केएससीए क्रिकेट ग्राउंड पर विदर्भ से होगा। इसी मैदान पर दिन के अंतिम मैच में दिल्ली का सामना उत्तर प्रदेश से शाम 4:30 बजे होगा।

Syed Mushtaq Ali Trophy Quarter Final Matches Schedule In Hindi: Watch Here

टीम 1टीम 2समयतारीखमैदान
मध्य प्रदेशसौराष्ट्रसुबह 9:00 बजे से11 दिसंबर 2024केएससीए क्रिकेट ग्राउंड, अलूर (बेंगलुरु)
बड़ौदाबंगालसुबह 11:00 बजे से11 दिसंबर 2024एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलुरु)
मुंबईविदर्भदोपहर 1:30 बजे से11 दिसंबर 2024केएससीए क्रिकेट ग्राउंड, अलूर (बेंगलुरु)
दिल्लीउत्तर प्रदेशशाम 4:30 बजे से11 दिसंबर 2024एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलुरु)

Syed Mushtaq Ali Trophy Live Streaming In Hindi: Watch Here

SMAT 2024 के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग किस OTT या वेबसाइट पर देख सकते हैं?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema (जियो सिनेमा) ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

SMAT 2024 के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर होगा?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का किसी भी चैनल पर लाइव टेलीकास्ट नहीं होगा। क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रह सकते हैं।