सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ ने शुक्रवार (28 नवंबर) को महाराष्ट्र के लिए कप्तानी का डेब्यू करते हुए हैदराबाद के खिलाफ आठ विकेट से जीत में बेहतरीन योगदान दिया। भारतीय वनडे टीम में चुने जाने के कारण ऋतुराज गायकवाड़ उपलब्ध नहीं है। ऐसे में शॉ को कप्तानी मिली। उन्होंने 183.33 के स्ट्राइक रेट से रन ठोककर धमाकेदार पारी खेली। शॉ ने 36 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी खेली। टूर्नामेंट के एक अन्य मैच में केरल के कप्तान संजू सैमसन फ्लॉप रहे। उनकी टीम को रेलवे ने हरा दिया।

हैदराबाद ने महाराष्ट्र को 192 रनों का लक्ष्य दिया था। पृथ्वी शॉ और अर्शिन कुलकर्णी ने 12.1 ओवर में 117 रनों की साझेदारी करके महाराष्ट्र के लिए लक्ष्य को आसान बना दिया। टीम ने 18.4 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पृथ्वी शॉ ने 36 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 66 रन बनाए। अर्शिन कुलकर्णी ने 54 गेंद पर 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 89 रन बाए। अजिम काजी 8 रन बनाकर आउट हुए। राहुल त्रिपाठी 11 गेंद पर 26 रन बनाकर नाबाद रहे।

अभिषेक शर्मा का नहीं चला बल्ला, निशांत सिंधू ने ठोका पचासा; सुपर ओवर में हारी भारतीय ओपनर की टीम

संजू सैमसन फ्लाप रहे

रेलवे के खिलाफ केरल की बल्लेबाजी नहीं चली। लखनऊ में 150 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहने के बाद टीम 32 रन से हार गई। संजू सैमसन ने टूर्नामेंट की शुरुआत हाफ सेंचुरी से की थी। वह इस मैच में 25 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हो गए। उनके ओपनिंग पार्टनर रोहन कुन्नुमल सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने बुधवार को ओडिशा के खिलाफ जीत में 60 गेंदों में नाबाद 121 रनों का योगदान दिया था।

आयुष म्हात्रे कप्तान, वैभव सूर्यवंशी को भी मौका, एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान

वेंकटेश अय्यर ने मध्य प्रदेश की जीत में अहम भूमिका निभाई

पिछले साल 23.5 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स से रिलीज होने वाले वेंकटेश अय्यर ने मध्य प्रदेश की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बिहार के खिलाफ मध्य प्रदेश की 62 रनों की जीत में 34 गेंदों पर नाबाद 55 रन की पारी खेली। यह इस टूर्नामेंट में टीम की पहली जीत थी। 175 के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिहार 112 रन पर ढेर हो गया। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अब तक अपने दो मैचों में 14 और 13 रन बनाए हैं। पूरी खबर पढ़ें