भारत के प्रतिष्ठित घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के लिए कर्नाटक की टीम का गुरुवार 20 नवंबर को स्क्वाड सामने आया है। 26 नवंबर से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है। इसके लिए कर्नाटक की टीम सामने आई है जिसकी कप्तानी करेंगे भारतीय क्रिकेट टीम से 45 महीनों से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल। साथ ही इस टीम में करुण नायर और देवदत्त पडिक्कल को भी जगह मिली है।
मयंक अग्रवाल ने आखिरी बार भारत के लिए मार्च 2022 में टेस्ट मैच खेला था। इस टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप में कुल 30 टीमें शामिल हैं जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। कर्नाटक की टीम को ग्रुप डी में रखा गया है। इससे पहले झारखंड का स्क्वाड सामने आया था जिसकी कप्तानी इशान किशन करते नजर आएंगे। झारखंड और कर्नाटक दोनों एक ही ग्रुप में शामिल हैं। कर्नाटक के स्क्वाड में आईपीएल में कमाल करने वाले कई खिलाड़ी शामिल हैं।
26 नवंबर से 8 दिसंबर तक अहमदाबाद में इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा। करुण नायर ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में पांच मैचों में करीब 100 की औसत से दो शतक लगाते हुए 602 रन बनाए हैं। कर्नाटक की टीम अपना अभियान 26 नवंबर को उत्तराखंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। उसके बाद दूसरा मैच डेनाइट होगा जो कर्नाटक की टीम को झारखंड के खिलाफ खेलना है।
देवदत्त पडिक्कल नहीं खेलेंगे शुरुआती मैच?
देवदत्त पडिक्कल फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा हैं। 22 नवंबर से 26 नवंबर तक सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट खेला जाना है। अगर वह टीम के लिए गुवाहाटी टेस्ट खेले तो वह शुरुआती दो मैच शायद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मिस कर सकते हैं। अगर वह गुवाहाटी टेस्ट नहीं खेले और टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया तो वह पहले मैच से ही कर्नाटक की टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के लिए कर्नाटक का स्क्वाड
मयंक अग्रवाल (कप्तान), मैकनील नोरोन्हा, केएल श्रिजित, करुण नायर, आर. स्मरन, अभिनव मनोहर, श्रेयस गोपाल, शिखर शेट्टी, विजयकुमार वैशाख, विदवत कवेरप्पा, विद्याधर पाटिल, श्रीवत्स आचार्या, शुभांग हेगडे, प्रवीण दुबे, बीआर शरत, देवदत्त पडिक्कल।
