सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के दो क्वार्टरफाइनल मुकाबले अरुण जेटली स्टेडियम नई दिल्ली में संपन्न हो गए हैं। पहले मुकाबले में तमिलनाडु ने संजू सैमसन की अगुआई वाली केरल को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की। वहीं अन्य मुकाबले में विदर्भ ने राजस्थान को 10 विकेट से पीटते हुए अंतिम-4 में जगह बनाई।
विदर्भ के लिए आज एक बार फिर अक्षय कर्णवार ने 4 ओवर में महज 7 रन देते हुए एक विकेट अपने नाम किया। अक्षय कर्णवार वही गेंदबाज हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट मणिपुर के खिलाफ अपने चारों ओवर मेडन फेंकते हुए 2 विकेट झटके थे। अब तक इस टूर्नामेंट में वे 7 मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं। उनकी एक खासियत और है कि वे दोनों हाथ से गेंदबाजी कर सकते हैं।
उनका रिकॉर्ड सैयद मुश्ताक अली के इस सत्र में इसलिए और खास है क्योंकि टी20 जैसे टूर्नामेंट में उन्होंने 168 गेंदें अब तक फेंकी हैं और खर्च किए हैं सिर्फ 100 रन। इस टूर्नामेंट में 7.69 उनका औसत है और 3.57 उनकी इकोनॉमी है।
क्वार्टरफाइनल मुकाबलों की बात करें तो पहले मैच में केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 181 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन खाता भी नहीं खोल पाए। केरल के लिए विष्णु विनोद ने ताबड़तोड़ 26 गेंदों पर सर्वाधिक 65 रनों की पारी खेली। जवाब में तमिलनाडु ने 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
विजय शंकर की अगुआई वाली इस टीम के लिए साई सुदर्शन (46) के अलावा सभी ने अहम योगदान दिया। कप्तान शंकर ने भी 26 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तमिलनाडु पहली टीम बनी।
वहीं अन्य मुकाबले में अभी तक इस टूर्नामेंट की अजेय टीम रही विदर्भ ने राजस्थान को 9 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। एक बार फिर विदर्भ के गेंदबाजों के आगे बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए। राजस्थान की टीम पहले खेलते हुए 8 विकेट पर महज 84 रन बना पाई।विदर्भ के सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन आकर्षण रहे 4 ओवर में 7 रन देकर एक विकेट लेने वाले अक्षय कर्णवार।
इसके बाद विदर्भ ने एक विकेट खोकर 14.5 ओवर में ही 85 रनों का लक्ष्य हासिल कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। सलामी बल्लेबाज अथर्व ताइडे ने 40 और गणेश सतीश ने 28 रन बनाकर पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। इसके बाद नाबाद अथर्व ने कप्तान अक्षय वादकर के साथ टीम को जीत तक पहुंचाया।