SMAT: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में ग्रुप ए के मुकाबले में पंजाब का सामना हैदराबाद के साथ हुआ। इस मैच में अभिषेक शर्मा की कप्तानी में पंजाब ने तिलक वर्मा की कप्तानी वाली हैदराबाद की टीम को 7 रन से करीबी अंतर से हरा दिया। पंजाब की जीत में नमनधीर की शानदार गेंदबाजी और अनमोलप्रीत सिंह की अर्धशतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा। वहीं हैदराबाद की तरफ से अर्धशतक लगाने वाले रोहित और चामा की पारी बेकार चली गई। नमनधीर को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
नमनधीर ने लिए 5 विकेट, राहुल-चामा की पारी हुई बेकार
आईपीएल 2025 के लिए हुई नीलामी में पंजाब के ऑलराउंडर नमनधीर को मुंबई इंडियंस ने 5.25 करोड़ की राशि देकर खरीदा था। अनकैप्ड नमनधीर का बेस प्राइस 30 लाख था, लेकिन मुंबई ने उन पर बड़ी बोली लगाते हुए उन्हें अपनी टीम में हासिल किया। अब हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में नमनधीर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट झटके और हैदराबाद की कमर तोड़ दी।
इस मैच में हैदराबाद को जीत के लिए 197 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम 20 ओवर में 189 रन पर आउट हो गई और उसे 7 रन से कीरीब हार मिली। हैदराबाद के लिए रोहित रायुडू ने 37 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली जबकि निचले क्रम के बल्लेबाज चामा वी मिलिन्द ने 22 गेंदों पर 55 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। कप्तान तिलक वर्मा ने 9 गेंदों पर 9 रन की पारी खेली।
अनमोलप्रीत सिंह ने बनाए 60 रन
इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और इस टीम के लिए अनमोलप्रीत सिंह ने 36 गेंदों पर एक छक्का और 8 चौकों की मदद से 60 रन की बेहतरीन पारी खेली। कप्तान अभिषेक शर्मा ने 21 रन बनाए तो वहीं नेहल वढेरा ने 31 रन की पारी खेली। रमनदीप सिंह ने इस मैच में 11 गेंदों पर नाबाद 39 रन की पारी खेली और नाबाद रहे। रमनदीप ने इस पारी के दौरान 3 छक्के और 5 चौके भी लगाए। हैदराबाद की तरफ से रवि तेजा और अजय देव ने 2-2 विकेट लिए।
इस बीच आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले हुए प्रैक्टिस मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में ऋषभ पंत और विराट कोहली ने बल्लेबाजी नहीं की।