Syed Mushtaq Ali Trophy 2024, Highest Score in T20 Tournament Finals by Indian Captain: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के फाइनल में मुंबई के खिलाफ मध्य प्रदेश संघर्ष कर रही थी और टीम के 4 विकेट 54 रन पर गिर गए थे। इस मुश्किल परिस्थिति में फिर कप्तान रजत पाटीदार बल्लेबाजी करने आए और ऐसी पारी खेली की टीम का स्कोर 174 रन पर पहुंच गया। इस दौरान रजत ने जोरदार पारी खेली और नाबाद 81 रन बनाए। रजत ने इस पारी के दम पर इतिहास रच दिया।

बतौर भारतीय कप्तान टी20 फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर रजत पाटीदार के नाम

मुंबई के खिलाफ खेली अपनी नाबाद 81 रन की पारी के दम पर रजत पाटीदार टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए। इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार ने इसके साथ ही गौतम गंभीर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इससे पहले गौतम गंभीर ने बतौर भारतीय कप्तान टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी साल 2014 में सीएसके के खिलाफ चैंपियंस लीग टी20 में खेली थी और 80 रन बनाए थे। अब रजत पाटीदार ने उन्हें पीछे छोड़ दिया। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं।

भारतीय कप्तान द्वारा टी20 टूर्नामेंट फाइनल में सर्वोच्च स्कोर

81* रन – रजत पाटीदार बनाम मुंबई एसएमएटी,2024
80 रन – गौतम गंभीर बनाम सीएसके, सीएलटी20, 2014
68 रन – रोहित शर्मा बनाम डीसी,आईपीएल,2020

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में रजत पाटीदार का प्रदर्शन

रजत पाटीदार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में कमाल की बल्लेबाजी की और रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने इस सीजन में खेले 10 मैचों की 9 पारियों में 428 रन बनाए और उनका औसत 61.14 का रहा। उनका स्ट्राइक रेट इन मैचों में 186.08 का रहा। रजत ने इन मैचों में 5 अर्धशतक लगाया और बेस्ट स्कोर फाइनल में नाबाद 81 रन की खेली। उन्होंने इस दौरान 32 चौके और 27 छक्के भी लगाए।

इस बीच आपको बता दें कि गाबा टेस्ट मैच की पहली पारी में दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन 5 विकेट लिए और कपिल देव को 2 बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया।