Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: मुंबई की टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के इस सीजन का खिताब जीत लिया। साल 2024 में श्रेयस ने पहले केकेआर को आईपीएल चैंपियन बनाया और फिर उन्होंने मुंबई को बड़ी सफलता दिलाई। मुंबई के इस सीजन में चैंपियन बनाने में टीम के लिए ओपनिंग करने वाले अजिंक्य रहाणे की भूमिका काफी अहम रही।

अजिंक्य रहाणे इस सीजन में ना सिर्फ अपनी टीम की तरफ से बल्कि इस टूर्नामेंट में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रहाणे को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। 36 साल के रहाणे का ये प्रदर्शन सच में हैरान करने वाला रहा और उन्होंने गजब की बल्लेबाजी पूरे सीजन के दौरान दिखाई। फाइनल में भी रहाणे ने 30 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 37 रन की बेहतरीन पारी खेली।

अजिंक्य रहाणे ने बनाए सबसे ज्यादा रन

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के इस सीजन में कुल 9 मैच खेले और इनकी 8 पारियों में उन्होंने सबसे ज्यादा 469 रन बनाए। रहाणे ने इस दौरान 5 अर्धशतक लगाए और इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 98 रन रहा। रहाणे का औसत इन मैचों में 58.62 का रहा जबकि स्ट्राइक रेट 164.56 का रहा। रहाणे ने इस सीजन में 46 चौके और 19 छक्के भी लगाए। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट के फाइनल में मुंबई ने मध्यप्रदेश को 5 विकेट से हरा दिया और चैंपियन बनी। मुंबई ने दूसरी बार ये खिताब अपने नाम किया।

मुंबई के लिए मैच में आखिरी वक्त पर सूर्यांश ने गजब की पारी खेली और उन्होंने 15 गेंदों पर 240 की स्ट्राइक रेट के साथ 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 36 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। इस मैच में मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने भी अच्छी पारी खेली, लेकिन वो अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। सूर्या ने 48 रन बनाए जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे रहाणे के बल्ले से 37 रन की पारी निकली। ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 10 रन बनाए जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने 9 गेंदों पर 16 रन बनाए। अथर्व अंकोलकर भी इस मैच में 6 गेंदों पर नाबाद 16 रन बनाए और उन्होंने सूर्यांश का अच्छा साथ निभाया।

इस बीच आपको बता दें कि गाबा टेस्ट मैच की पहली पारी में दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन 5 विकेट लिए और कपिल देव को 2 बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया।