मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार (29 नवंबर) को दिल्ली और मणिपुर के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में अजब गजब मामला देखने को मिला। इस मैच में दिल्ली की टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की। टी 20 क्रिकेट में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है। इससे पहले कभी किसी टी20 मैच में 9 से ज्यादा गेंदबाजों का इस्तेमाल नहीं हुआ था।
दिल्ली के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए मणिपुर ने 8 विकेट पर 120 रन बनाए। एक समय मणिपुर का स्कोर 41 रन पर 6 विकेट था, तभी कप्तान रेक्स सिंह (23) और विकेटकीपर अहमद शाह (32) ने सातवें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। दिल्ली के गेंदबाजों में मयंक रावत सबसे महंगे रहे। उन्होंने अपने 3 ओवरों में 31 रन दिए। इसमें शाह ने तीन छक्के लगाए।
आर्यन अराना रहे दिल्ली के सबसे महंगे गेंदबाज
विकेटकीपर बल्लेबाज आर्यन अराना ने अपने एक ओवर में 14 रन दिए। आर्यन राणा और हिम्मत सिंह ने क्रमशः 10 और 11 रन दिए। दिल्ली के लिए हर्ष त्यागी (2/11), दिग्वेश राठी (2/11), आयुष सिंह (1/11), आयुष बदोनी (1/8) और प्रियांश आर्य (1/2) ने विकेट चटकाए। दिल्ली की टीम टूर्नामेंट में अजेय है। उसने अपने पिछले मुकाबलों में जम्मू-कश्मीर को 35 रन से और हरियाणा को छह विकेट से हराया है।
IND vs AUS: रोहित की वापसी के बाद किस नंबर पर उतरें केएल राहुल? सुनील गावस्कर ने दिया जवाब
डोडा गणेश ने दिल्ली की आलोचना की
भारत के पूर्व गेंदबाज डोडा गणेश ने 11 गेंदबाज इस्तेमाल करने के लिए दिल्ली की आलोचना की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ” यह पेशेवर क्रिकेट का मजाक है। दिल्ली को ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं थी। यह सिर्फ प्लेट टीमों की गुणवत्ता को दर्शाता है।” दिल्ली ने 121 रन के लक्ष्य को 9 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। दिल्ली ने 18.3 ओवर में 6 विकेट पर 124 रन बनाए। यश ढुल ने नाबाद 59 रन बनाए। एक समय दिल्ली का स्कोर 4 विकेट पर 52 रन था।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: शार्दुल ठाकुर के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
केरल के खिलाफ मुंबई के शार्दुल ठाकुर ने 69 रन लुटाकर शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे महंगे गेंदबाज बन गए। भारतीय टीम से बाहर चल रहे शार्दुल को आईपीएल मेगा ऑक्शन में भी कोई खरीदार नहीं मिला। (पूरी खबर पढ़ें)