सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पंजाब के खिलाफ उत्तर प्रदेश ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 169 रन बनाए। यूपी की टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में टीम के मध्यक्रम के तूफानी बल्लेबाजी रिंकू सिंह का पारी का अहम योगदान रहा जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 233.33 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए। इस टीम का तीसरा विकेट 53 रन पर गिर गया था और उसके रिंकू सिंह ने चौथे विकेट के लिए समीर रिजवी के साथ चौथे विकेट के लिए नाबाद 116 रन की साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 169 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

रिंकू सिंह ने खेली नाबाद 77 रन की पारी

पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में रिंकू सिंह ने अपनी टीम के लिए बेहद अहम पारी खेलते हुए टीम को स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाने का काम किया। उनकी तेज-तर्रार बल्लेबाजी के सामने पंजाब के गेंदबाज पूरी तरह से बेदम नजर आए और रिंकू सिंह के क्रीज पर आने के बाद इस टीम का कोई भी विकेट नहीं गिरा। रिंकू सिंह ने इस मैच में बेहद तेज पारी खेली और 33 गेंदों सामना करते हुए अपनी पारी में 6 छक्के जड़ दिए और 4 चौके भी उनके खाते में रहे। उन्होंने इस मैच में नाबाद 77 रन बनाए जिसमें 60 रन तो सिर्फ उन्होंने बाउंड्री के जरिए ही जुटाए।

इस मैच में पंजाब के कप्तान मनदीप सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और यूपी के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी ने इस मैच में 16 गेंदों पर 16 रन की पारी खेली और आउट हो गए। उनके साथी ओपनर बल्लेबाज व कप्तान करण शर्मा ने 24 गेंदों पर 14 रन बनाए और फिर आउट हो गए। यूपी के दो विकेट 44 रन पर गिर गए और फिर नीतिश राणा भी 17 रन पर निपट गए। इसके बाद रिंकू सिंह ने समीर रिजवी के साथ मिलकर नाबाद शतकीय साझेदार की और इस मैच में समीर ने 29 गेंदों पर 4 छक्के और एक चौकों की मदद से नाबाद 42 रन की पारी खेली।