सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021) के इलीट ग्रुप-ए में जम्मू-कश्मीर ने उत्तर प्रदेश को करारी शिकस्त दी। उसने यूपी को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ग्रुप राउंड में दूसरी जीत दर्ज की। वहीं, यूपी को लगातार तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। वह अब तक एक मैच भी नहीं जीत सका है। उसके स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना इस मैच में खाता भी नहीं खोल सके। दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर के स्टार बल्लेबाज अब्दुल समद ने तूफानी अर्धशतक लगाया।
मैच में टॉस जीतकर जम्मू-कश्मीर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यूपी की शुरुआत खराब 32 रन पर उसके तीन बल्लेबाज आउट हो गए। करन शर्मा 1, सुरेश रैना 0 और माधव कौशिक 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम के लिए कप्तान प्रियम गर्ग ने 35, शुभमन चौबे ने 28 और आर्यन जुयाल ने नाबाद 22 रन बनाए। धीमी बल्लेबाजी के कारण यूपी की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 124 रन ही बना सकी। जम्मू-कश्मीर के लिए मुजतबा यूसुफ ने 3 विकेट लिए। आबिद मुश्ताक और अब्दुल समद को 1-1 सफलता मिली।
125 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्मू-कश्मीर की टीम ने 37 रन पर दो विकेट गंवा दिए। कामरान इकबाल 17 और सूर्यांश रैना 15 रन बनाकर आउट हुए। दोनों को मोहसिन खान ने आउट किया। इसके बाद अब्दुल समद और शुभम खजुरिया ने तूफानी बल्लेबाजी की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 94 रनों की साझेदारी की। समद 35 गेंद पर 54 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 154.29 का रहा। दूसरी ओर, शुभम ने नाबाद 34 रन बनाए। 25 गेंद की पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया। टीम ने 15 ओवर में 2 विकेट पर 126 रन बना लिए।
दिन के अन्य मैच में हिमाचल प्रदेश ने गुजरात को 26 रन से हरा दिया। एलिट ग्रुप-सी में हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 141 रन बनाए। कप्तान ऋषि धवन ने 43, दिग्विजय रांगी और विकेटकीपर प्रशांत चोपड़ा ने 35-35 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 19.4 ओवर में 115 रनों पर ढेर हो गई। उसके लिए पीयूष चावला ने 39 और चिराग गांधी ने 14 रन बनाए। इलीट ग्रुप-सी में ही बड़ौदा ने छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से हरा दिया। छत्तीगढ़ की टीम 17.3 ओवरों में 90 पर सिमट गई। बड़ौदा ने 12.3 ओवर में एक विकेट पर 91 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। केदार देवधर ने नाबाद 44 और विष्णु सोलंकी ने नाबाद 42 रन बनाए।