Wisden T20 Team of the Year: विजडन (Wisden) ने मेंस टी20 इंटरनेशनल टीम ऑफ द ईयर के लिए टॉप 11 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में भारतीय टीम के दो खिलाड़ी शामिल है। भारत के अलावा इंग्लैंड के तीन, पाकिस्तान के तीन, जिम्बाब्वे के एक, न्यूजीलैंड के एक और साउथ अफ्रीका के एक खिलाड़ी शामिल है। भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम में जगह मिली है। वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को इस टीम में एंट्री नहीं दिया गया। जबकि तेंज गेंदबाज में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को शामिल किया गया है।

Virat Kohli और Rohit Sharma को नहीं मिली जगह

विराट कोहली ने इस साल टी20 क्रिकेट में कुछ कमाल की पारियां खेली। विराट कोहली ने इसी साल एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था। उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने मैच जीताने वाली पारी खेली। फिर भी विराट कोहली को इस टीम में शामिल नहीं किया गया। वहीं अगर रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने इस साल कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया।

Jos Buttler को बनाया गया कप्तान

इस टीम में पारी का आगाज इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के साथ पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान करेंगे। वहीं तीन नंबर पर भारत के सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है। चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को शामिल किया गया है। इसके बाद पांचवें नंबर पर डेविड मिलर को रखा है।

स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर जिम्बाब्वे के सिंकदर राजा और पाकिस्तान के शादाब खान को रखा है। वहीं इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को भी इस टीम में जगह मिली है। स्पिनर के तौर पर इंग्लैंड के आदिल राशिद को चुना गया है। जबकि तेज गेंदबाज के रूप में पाकिस्तान के हैरिस रऊफ और भारत के भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया है।

विजडन 2022 की टी20 टीम: जोस बटलर, मोहम्मद रिजवान, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, सिंकदर राजा, शादाब खान, सैम करन, हैरिस रऊफ और भुवनेश्वर कुमार।