Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर रोहित शर्मा और केएल राहुल अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए। केएल राहुल को हॉन्गकॉन्ग के गेंदबाजों के खिलाफ बड़े शॉट मारने में मुश्किल हो रही थी। इसके बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने जिम्मेदारी बखूबी निभाई।

मैच के बाद जब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने सूर्यकुमार यादव से पूछा कि क्या वह रोहित के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे जैसा कि उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे में किया था। क्या भारत के पास टूर्नामेंट में उनको ऊपरी क्रम में भेजने की योजना है? यह सवाल सुनकर सूर्यकुमार यादव अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

सूर्यकुमार यादव बोले, ‘तो आप बोल रहे हो कि केएल भाई को नहीं खिलाना चाहिए? देखिए मेरा मानना है कि वह भी चोट से वापसी कर रहे हैं। उन्हें कुछ समय चाहिए। अभी हमारे पास कुछ समय है। लेकिन जैसाकि मैंने कहा कि मैं किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं। कोच, कप्तान को सबको बोलकर रखा है किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करुंगा मुझे बस खिलाओ।’

सूर्यकुमार ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘तो चीजें इस तरह चलती रहेंगी। बहुत सी चीजें हैं जो हम भी कोशिश कर रहे हैं। बहुत कुछ ऐसी चीजें हैं जो हम लोग करने के लिए चाह रहे हैं। यह बेहतर है कि हम अभ्यास सत्र के बजाय उन चीजों को मैच में आजमाएं। इससे हमारी योजना बेहतर होगी।’

सूर्यकुमार यादव की लाजवाब पारी से विराट कोहली इतने खुश थे कि उन्होंने टोपी उतार कर उन्हें नमन किया। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने उनके इस हावभाव को दिल छूने वाला करार दिया।

सूर्यकुमार ने कहा, ‘उनके (विराट कोहली) हावभाव तो मेरे लिए दिल को छू लेने वाले थे। मुझे इससे पहले कभी इस तरह का अनुभव नहीं था। मैं हैरान था कि आखिर वह मेरे से आगे क्यों नहीं जा रहे हैं। जब मुझे अहसास हुआ तब मैंने उन्हें साथ में चलने को कहा। वह मुझसे कहीं अधिक अनुभवी हैं।’

सूर्यकुमार और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 98 रन की अटूट साझेदारी की जिससे भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 192 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। सूर्यकुमार ने कहा, ‘मैंने उनके साथ बल्लेबाजी का भरपूर आनंद लिया। हम इस पर बात कर रहे थे कि आगे की गेंदों में किस तरह का रवैया अपनाना है। वह इतने अनुभवी खिलाड़ी हैं।’

सूर्यकुमार ने कहा, ‘मैंने तो बहुत अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं। इसलिए मैच में ऐसे समय में इस तरह के अनुभवी खिलाड़ी का साथ होना काफी महत्व रखता है। परिस्थिति ऐसी थी कि मेरे लिए क्रीज पर उतरते ही आक्रामक बल्लेबाजी करना जरूरी था। विकेट शुरू में थोड़ा धीमा खेल रहा था और मैंने विराट कोहली से बात की।’

सूर्या ने बताया, ‘विराट ने मुझे अपना नैसर्गिक खेल खेलने की सलाह दी। मेरी रणनीति भी स्पष्ट थी और इसलिए मुझे बल्लेबाजी करने में मजा आया।’ सूर्यकुमार ने केवल 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। भारत लगातार दूसरी जीत से सुपर चार में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है।