Team India for Asia Cup 2025: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा बेहद सफल रहा और टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज को 2-2 से बराबर किया। अब भारतीय टीम कुछ दिनों के आराम के बाद एशिया कप 2025 में खेलती हुई नजर आएगी जिसका आयोजन यूएई में 9 से 28 सितंबर तक किया जाएगा।

एशिया कप 2025 में भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ रखा गया है जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग की टीमें हैं। भारतीय टीम टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी उसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान और फिर 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। दो ग्रुप में अंकतालिका में टॉप 2 में रहने वाली टीम सुपर 4 में जाएगी और फिर सभी टीमें राउंड रॉबिन फॉर्मट में एक-दूसरे का सामना करेंगी और टॉप 2 पर आने वाली टीम फाइनल खेलेगी।

सूर्यकुमार, पंत की फिटनेस पर संदेह

टी20 विश्व कप भी अब ज्यादा दूर नहीं है इसलिए बीसीसीआई इस टूर्नामेंट के लिए बेस्ट टीम का ऐलान करेगी। हालांकि कप्तान सूर्यकुमार यादव एशिया कप तक फिट हो पाएंगे या नहीं इसको लेकर कुछ भी साफ नहीं है तो वहीं एशिया कप के लिए माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। अगर ये दोनों खिलाड़ी एशिया कप 2025 में नहीं खेलते हैं तो वो टी20 वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा जरूर हो सकते हैं।

श्रेयस अय्यर की हो सकती है वापसी

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप की टीम में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को शामिल किया जा सकता है। वहीं इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर को भी शामिल किया जा सकता है जिन्होंने पिछले दिनों टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल भारतीय बल्लेबाजी लाइनअल को मजबूत बनाते दिख सकते हैं।

ऋषभ पंत के खेलने पर सस्पेंस

ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे और उनके दाहिने पांव में चोट लग गई थी ऐसे में वो समय पर फिट हो पाते हैं या नहीं ये भी देखने वाली बात होगी। एशिया कप के लिए टीम में ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया जा सकता है जबकि गेंदबाजी यूनिट में अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाज के रूप में हो सकते हैं जबकि स्पिन की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती संभालते हुए नजर आ सकते हैं।

एशिया कप 2025 के लिए भारत की संभावित टीम

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज।