Suryakumar Yadav interview: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) लिमिटेड ओवर में अपनी धाक जमा चुके है। अब उनकी नजर भारतीय टेस्ट टीम (India Test Team) में जगह बनाने पर है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में यह इच्छा जाहिर की। बातचीत के दौरान सूर्यकुमार ने रोहित शर्मा से जुड़ा किस्सा भी शेयर किया।

रोहित शर्मा ने एक बार कहा था कि सूर्यकुमार यादव बहुत ज्यादा सूटकेस लेकर यात्रा करते हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या इसके पीछे क्या कोई वजह है। यह सुनते ही सूर्यकुमार यादव हंसने लगते हैं। सूर्यकुमार यादव ने कहा, जब मेरी पत्नी मेरे साथ यात्रा करती है तो कुछ सूटकेस जुड़ जाते हैं, खासकर जब हम विदेश यात्रा कर रहे होते हैं। यह मौसम (ठंडा या गर्म) पर भी निर्भर करता है। अलग-अलग आउटफिट के लिए जूते हैं। यह कहकर सूर्यकुमार फिर हंसने लगते हैं।

सूर्यकुमार ने एक अन्य किस्सा शेयर करते हुए कहा कि एक बार जब मैं और विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने मेरे शॉट्स देखकर मुझसे कहा, तू वीडियो गेम खेल रहा है क्या। सूर्यकुमार ने इंटरव्यू में कहा कि वह अपने खेले गए कुछ शॉट्स से खुद हैरान थे कि ये कैसे खेल दिया। इस दौरान सूर्यकुमार ने अपनी बेस्ट पारी का भी जिक्र किया।

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वो ऐसे शॉट्स घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में खेलते आ रहे हैं। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट या वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में इस तरह का शॉट्स खेलना काफी मुश्किल होता है। ऐसा सफलतापूर्वक किया, जिससे मैं थोड़ा हैरान रह गया। दूसरे दिन, मैंने पिछले तीन महीनों में अपनी बल्लेबाजी का वीडियो देखा। उसके बाद मैंने अपने आप से कहा “अरे, ये पारी में ऐसे कैसे खेल दिया? मैंने यह कैसे किया? मैंने इसे सोशल मीडिया पर देखा और यह मेरी टाइमलाइन पर दोहराता रहा। तो मैं यह सब देखता रहा।

विराट कोहली ने कहा – वीडियो गेम खेल रहा है क्या? (Virat Kohli Said- Are you playing video games?)

रोहित शर्मा मुझे काफी लंबे समय से जानते हैं। उन्होंने कुछ मैचों में कहा, मुझे अब कुछ बोलना नहीं है अभी तेरे बारे में। इसके बाद एक बार मैं विराट (कोहली) भाई के साथ बल्लेबाजी कर रहा था, और उन्होंने आकर मुझसे कहा “तू वीडियो गेम खेल रहा है क्या? अलग चल रहा है तेरा भी। ये बातें सुनकर अच्छा लगा।

राहुल द्रविड़ ने जताया भरोसा (Rahul Dravid expressed confidence)

मैंने राहुल द्रविड़ से भी बात की। जब उन्होंने मेरी इन पारियों को देखा तो वह आए और मुझसे कहा कि मैं जिस क्रम पर बल्लेबाजी करता हूं, मैं जाकर खेल को बदल सकता हूं। जब वह भारत के कोच बने तो मैंने जाकर उनसे कहा कि जब खेल 7-14 के बीच चल रहा हो, तब आप प्लीज मुझे बैटिंग के लिए भेजना। मैंने उस स्थिति में मुंबई इंडियंस के लिए कई बार बल्लेबाजी की है। राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव के इस बात से हामी भर दी और कहा कि खुलकर खेलना।

बल्लेबाजी से पहले क्या करना पसंद करते है? (What do you like to do before batting?)

सूर्यकुमार यादव ने कहा बल्लेबाजी करने जाने से पहले डगआउट में बैठकर पूरा खेल देखता हूं। मैं टीवी नहीं देखता। मुझे बल्लेबाजी में जाने से पहले वॉर्मअप करना पसंद है। मेरी कोशिश यही रहती है कि विकेटों के बीच में तेज दौड़ लगाऊ और अपने आप को जितना हो सके उतना स्ट्रेच करूं। बल्लेबाजी करने से पहले आपका शरीर गर्म होना चाहिए, तब आप जाकर पहली ही गेंद पर तीन रन भाग सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव की सबसे निर्णायक पारी कौन सी रही? (Which was the most defining knock of Suryakumar Yadav?)

मुझे लगता है कि पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक मेरे लिए निर्णायक पारी थी। मैंने अब तक जिस विकेट का सामना किया है वह सबसे चुनौतीपूर्ण विकेट था। मैच से पहले मैं 15 मिनट के लिए नेट्स में बल्लेबाजी करने गया और मुझे वहीं पर्थ का अहसास हुआ। अभ्यास की पिचें तेज थीं। इसलिए मैंने केवल 15 गेंदों का सामना किया और विक्की पाजी (बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़) से कहा, अब जो भी बल्लेबाजी करनी है वह मैच में की जाएगी।

जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो मैंने खुद से कहा कि ये पिच तो सोचने से भी ज्यादा तेज है। इसलिए, जब मैं नॉन-स्ट्राइकर पर गया, तो मैं सोचता रहा कि मैं कौन से शॉट खेल सकता हूं क्योंकि पिच उछाल काफी था। जब हम 5 विकेट पर 49 साल के थे, तब हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं था। हम 75 पर ऑल आउट हो सकते थे, लेकिन मैंने सकारात्मक रास्ता अपनाने का फैसला किया।

सभी कह रहे है कि आपको टेस्ट क्रिकेट के लिए चुना जाना चाहिए? (Everyone is saying you should be picked for Test cricket now?)

मुझे लगता है कि मैं भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए काफी करीब हूं। मैंने यह प्रारूप खेला है। मेरे पास रेड-बॉल क्रिकेट का अनुभव है क्योंकि हम सभी रेड-बॉल क्रिकेट से शुरूआत करते हैं। हां, स्थितियां चुनौतीपूर्ण हैं लेकिन अगर आप अपना दिमाग लगा सकते हैं और अपने खेल में बदलाव कर सकते हैं, तो आप सफल हो सकते हैं।