SuryaKumar Yadav: भारतीय टीम (Team India) के लिमिटेड ओवर में अपना जगह सुनिश्चित कर चुके सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया गया है। करीब 75 दिनों के बाद सूर्यकुमार यादव को ब्रेक दिया गया है। लेकिन इस दौरान भी वह अपने आप को क्रिकेट से दूर नहीं रख पाए। टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाने के लिए सूर्यकुमार यादव एक बार फिर घरेलू क्रिकेट का रुख किया। सूर्यकुमार यादव रणजी ट्रॉफी के दूसरे मैच में खेलते हुए नजर आएंगे, जिसकी कप्तानी अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं।
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम घोषित (Team declared under the captaincy of Ajinkya Rahane)
मुंबई क्रिकेट के अधिकारी अजिंक्य नायक ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि सूर्या ने हमें बताया है कि वह दूसरे रणजी मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। आंध्र प्रदेश के खिलाफ पहले मैच के लिए सेलेक्शन कमिटी ने टीम जारी कर दी है। इस टीम की कप्तानी अंजिक्य रहाणे करेंगे। सूर्या कुमार यादव अब टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाना चाहते हैं, यही वजह है कि मौका मिलने पर रणजी मैच से नहीं चूक रहे हैं।
मुंबई के लिए शानदार रहा है उनका प्रदर्शन (His performance has been excellent for Mumbai)
मुंबई के कप्तान रह चुके सूर्या ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 14 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं।रणजी ट्रॉफी में नाबाद 200 रन उनका बेस्ट स्कोर है। वहीं लिस्ट-ए के 118 मैच में उन्होंने 36 की औसत से 3238 रन बनाए हैं. 3 शतक और 19 अर्धशतक जड़ा है।
भारतीय टीम के लिए सूर्या का प्रदर्शन (Surya’s performance for the Indian team)
सूर्यकुमार ने भारत की ओर से 42 टी20 इंटरनेशनल में 44 की औसत से 1408 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 12 अर्धशतक लगाया है। टी20 में उनकी बेस्ट स्कोर 117 रन है। वहीं 16 वनडे में 32 की औसत से 384 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले हैं।