Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 19 अगस्त को किया जाएगा। एशिया कप में सूर्यकुमार यादव के खेलने को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे क्योंकि कुछ दिनों पहले ही उनके स्पोर्ट्स हर्निया का ऑपरेशन हुआ था। इसकी वजह से सबकी नजर इस पर टिकी हुई थी कि वो इस टूर्नामेंट के लिए समय से फिट हो पाएंगे या नहीं, लेकिन अब ये शंका दूर हो चुकी है।

सूर्यकुमार यादव ने पास की फिटनेस टेस्ट

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक एशिया कप की टीम की घोषणा होने से पहले सूर्यकुमार यादव ने जरूरी फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वो पूरी तरह से इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप टीम के चयन से पहले बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया। यादव ने जून में जर्मनी के म्यूनिख में पेट के दाहिने निचले हिस्से में हर्निया की सर्जरी करवाई थी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने पुष्टि की कि उन्होंने अपनी फिटनेस साबित कर ली है और एशिया कप के दौरान भारतीय टीम की कप्तानी के लिए उपलब्ध रहेंगे। वह कुछ दिन पहले तक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में थे, जहां वो रिहैब कार्यक्रम से गुजरे और अब उन्हें फिट घोषित कर दिया गया है। वह भारतीय टीम की चयन बैठक में शामिल होंगे। एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक दुबई में खेला जाएगा और भारत को 14 सितंबर को पाकिस्तान से खेलना है। सीनियर चयन समिति मंगलवार को मुंबई में टीम चुनने के लिए बैठक करेगी।

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था और तब से टीम इंडिया का प्रदर्शन टी20 प्रारूप में काफी अच्छा रहा है। सूर्यकुमार ना सिर्फ बतौर कप्तान बल्कि बतौर बल्लेबाज भी भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं और वो एशिया कप में पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।