टीम इंडिया ने रविवार, 12 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 के आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड्स को हराया। 9 में से 9 मैच जीतकर लीग स्टेज में टीम इंडिया अजेय रही। टूर्नामेंट में हर मैच के बाद भारतीय टीम के किसी न किसी खिलाड़ी को बेस्ट फील्डर का अवार्ड मिलता है। हर मैच में गोल्ड मेडलिस्ट की घोषणा अलग-अलग तरीके से होता है।
बेंगलुरु में भी नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच के बाद बेस्ट फील्डर का ऐलान अनोखे अंदाज में हुआ। केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के अलावा सूर्यकुमार यादव बेस्ट फील्डर अवार्ड की रेस में थे। सूर्यकुमार यादव ने गोल्ड मेडल जीता। ग्राउंड्समेन की मदद से इसका ऐलान हुआ। इससे पहले तीनों दावेदारों की घोषणा मैदान में लगे स्क्रीन पर हुई।
थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट ने सूर्यकुमार यादव को दिया मेडल
सूर्यकुमार यादव ने बाएं हाथ के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट कोच नुवान सेनेविरत्ने से मेडल मिला। टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने मूल रूप से श्रीलंका के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट के योगदान की सराहना की। दिलीप ने कहा, ” दोहरी भूमिका निभाते हुए स्टंप के पीछे से खूब मेहनत कर रहे हैं। वह फील्डिंग में मेरे दाहिना कंधा, मेरा सब कुछ रहे हैं।”
सूर्यकुमार यादव ने टी दिलीप को धन्यवाद कहा
सूर्यकुमार यादव ने भी अपने प्रदर्शन पर संतुष्टि जताई और एक साल तक पर्दे के पीछे उनके साथ काम करने के लिए फील्डिंग कोच टी दिलीप को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “वह (दिलीप) एक साल से मेरे पीछे पड़े हुए हैं। अंततः, मुझे लगता है कि यह रिवॉर्ड है।” इस बीच, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की शतकीय पारी की मदद से भारत ने नीदरलैंड को 160 रन से हराया।
भारत का सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मुकाबला
भारत ने 410/4 का स्कोर खड़ा किया, जो विश्व कप का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम 15 नवंबर को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। मेजबान टीम बेहतरीन फॉर्म में चल रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया था। हर टीम के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की है।