इस साल की आईपीएल चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के खिलाड़ी सुरेश रैना ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि टीम का कौन सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा एंटरटेनर है। एक साक्षात्कार के दौरान सुरेश रैना ने ड्रेसिंग रुम को लेकर कई सारी दिलचस्प बातों का खुलासा किया है। स्पोर्ट्स स्टार के साथ साक्षात्कार के दौरान सुरेश रैना से सवाल पूछा गया कि टीम में सबसे अच्छा एंटरटेनर कौन है? इस सवाल के जवाब में रैना ने ड्वेन ब्रावो का नाम लिया। यह सच है कि ड्वेन ब्रावो के प्रशंसक दुनिया भर में मौजूद हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसक ड्वेन ब्रावो के डांस को काफी पसंद करते हैं। इस आईपीएल में भी ड्वेन ब्रावो एक मुकाबले में जीत के बाद नाचते नजर आए थे। इस साक्षात्कार के दौरान सुरेश रैना ने कई सारे सवालों का जवाब दिया। जब रैना से पूछा गया है कि टीम का कौन से खिलाड़ी सबसे ज्यादा बोलता है? रैना ने इस सवाल के जवाब में रवींद्र जडेजा का नाम लिया।
उन्होंने कहा कि टीम में रवींद्र जडेजा सबसे ज्यादा बातचीत करने वाले शख्स हैं। रैना ने सीएसके की टीम के बारे में कहा कि टीम में कोई भी बोरिंग नहीं है। ड्रेसिंग रुम के कुछ दिलचस्प सीक्रेट्स शेयर करते हुए कहा कि टीम के खिलाड़ी ज्यादातर ड्रेसिंग रुम में कानों में ईयरफोन लगाए रहते हैं। रैना ने टीम के धुंआधार खिलाड़ी शेन वाट्सन को लेकर खुलासा किया कि वाट्सन अक्सर बस में देर से पहुंचते हैं।
रैना ने कहा कि बस या फिर टीम मीटिंग में शेन वाट्सन कुछ मिनटों की देरी से जरूर पहुंचते हैं, लेकिन सही जगह पर सही समय से पहुंचना उन्हें बखूबी आता है। जिस तरह आईपीएल के फाइनल मुकबले में मैदान पर पहुंचकर शेन वाट्सन ने धमाल कर दिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के इस सीजन के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। चेन्नई ने तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है। फाइनल में टीम की जीत के हीरो रहे नाजुक मोड़ पर टीम के लिए शतक जमाने वाले शेन वाट्सन।
