अगले घरेलू सत्र में मजबूत शुरूआत करने को कटिबद्ध भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना नीदरलैंड की राजधानी स्थित एम्सटर्डम क्रिकेट क्लब की कृत्रिम पिचों पर महीने भर से अभ्यास में जुटे हैं ।

रैना अपनी पत्नी प्रियंका के साथ नीदरलेंड में छुट्टियां मना रहे हैं । वह नीदरलैंड की राष्ट्रीय टीम के साथ अभ्यास भी कर रहे हैं जिसने भारत में अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिये हाल ही में क्वालीफाई किया है ।

रैना ने एम्सटर्डम से फोन पर प्रेस ट्रस्ट से कहा ,‘ नये सत्र से पहले मैं अपने खेल को और निखारना चाहता हूं । यहां डच टीम के साथ अभ्यास करके मुझे बहुत अच्छा लग रहा है । मैं घरेलू सत्र से पहले अभ्यास चाहता था ।’

वह इस महीने के आखिर में भारत लौटेंगे । उन्हें आल इंडिया बुची बाबू टूर्नामेंट के जरिये शुरू हो रहे घरेलू सत्र में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है । रैना एम्सटर्डम में अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत कर रहे हैं । इसके अलावा वह रोज एक घंटा फिटनेस सत्र को भी दे रहे हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं डच क्रिकेट बोर्ड और एम्सटर्डम क्रिकेट क्लब का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे अपनी सुविधाओं के इस्तेमाल की अनुमति दी ।’रैना ने आखिरी बार जून में बांग्लादेश में तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में भारत के लिये खेलकर 40, 34 और 38 रन बनाये थे ।