यशस्वी जयसवाल आईपीएल 2023 में जिस टेंपरामेंट के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं साथ ही जिस निंरतरता के साथ खेल रहे हैं उसके बाद सब एक सुर में यही कह रहे हैं कि उन्हें टीम इंडिया का हिस्सा बनना चाहिए। घरेलू सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद यशस्वी आईपीएल में धमाल मचा रहे हैं। अब धोनी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज व एमएस धोनी के पूर्व साथी खिलाड़ी सुरेश रैना ने कहा कि मैं अगर सेलेक्टर होता तो यशस्वी को भारतीय टीम में ले लेता।

सुरेश रैना ने यशस्वी की जमकर तारीफ की और जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा कि अगर मैं भारतीय क्रिकेट टीम का सेलेक्टर होता तो अभी उन्हें वर्ल्ड कप के लिए साइन कर लेता। वो अभी पूरी तरह से फ्रेश माइंड में हैं और मुझे वीरेंद्र सहवाग की याद दिलाते हैं। मैं पूरी तरह से श्योर हूं कि रोहित शर्मा जरूर उनकी बल्लेबाजी देख रहे होंगे क्योंकि वो भी उनके जैसे बल्लेबाज को सर्च कर रहे होंगे।

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी कहा कि अगर भारतीय टीम वर्ल्ड कप की तैयारियों पर फोकस कर रही है तो सेलेक्टर्स को युवा खिलाड़ियों जैसे की यशस्वी जयसवाल और रिंकू सिंह को ज्यादा से ज्यादा मौके देने चाहिए। ये खिलाड़ी बेहतरीन हैं और अगले साल वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारी कर सकते हैं।

वहीं हरभजन सिंह का कहना है कि यशस्वी सिर्फ टीम का दरवाजा नहीं खटखटा रहे हैं बल्कि उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से इसे तोड़ दिया है। उन्होंने अपने घरेलू फॉर्म को आईपीएल में जारी रखा है और उनके टैलेंट का कोई जबाव नहीं है। भारतीय क्रिकेट का भविष्य अच्छे हाथों में है। यशस्वी ने इस लीग में अब तक खेले 12 मैचों में एक शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 575 रन बनाए हैं और बेस्ट स्कोर 124 रन है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats