बॉलीवुड में इन दिनों तेज़ी से सिंगर की डिमांड बढ़ गई है। देखिए ना सभी सिंगर जो बनते नज़र आ रहे हैं। हर एक्टर और एक्ट्रेस सिंगर बन रहा… चाहे वह सलमान खान हो, आलिया भट्ट हो, श्रद्धा कपूर हो या फिर आमिर खान। सबने अपनी पारी गायिकी में भी आज़मायी है।
दिलचस्प ख़बर यह है कि टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज़ सुरैश रैना भी अब क्रिकेट के मैदान के बाद बॉलीवुड में हाथ आजमाने जा रहे हैं। हाल ही में रैना ने अपना गाना रिकॉर्ड किया है। रैना का पहला गाना ”तू मिली सब मिला और क्या मांगू मैं…” रिलीज हो गया है।
‘मेरठिया गैंगस्टर’ के इस गाने को रैना ने बखूबी गाया है। आप भी सुनिए रैना की आवाज़ में यह मीठा सा गीत…
गाने के बोल तो लाजवाब हैं ही साथ ही रैना भी खुद को एक सिंगर के रूप में छाल चुके हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि उनके खेल के बाद अब लोग उनकी गायकी के भी फैन हो जाएंगे।