क्रिकेट में कहा जाता है- कैच ही मैच जिताता है। यह बात भारतीय फील्डर्स बहुत अच्छे से जानते हैं। कई बार उन्होंने शानदार कैच लेकर विपक्षी टीम को हार के ओर धकेला है। युवराज सिंह, सुरेश रैना और रवींद्र जाडेजा किस दर्जे के फील्डर्स हैं, किसी को बताने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बताएंगे सुरेश रैना के एक कैच के बारे में, जिससे भारत को पाकिस्तान पर जीत मिली थी। टूर्नामेंट था एशिया कप और तारीख थी 18 मार्च 2012। बांग्लादेश के मीरपुर स्थित शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में यह मैच खेला गया था। जिस हाई वोल्टेज भिड़ंत के लिए भारत और पाकिस्तान के मुकाबले जाने जाते हैं, वे सब इस मैच में मौजूद था। 3 शतक और 3 अर्धशतक बने। मैच में दोनों टीमों ने 659 रन बनाए। अंत में भारत 13 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।
पड़ोसी देश ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पाकिस्तान के दोनों ओपनर्स मोहम्मद हाफिज और नासिर जमशेद ने आते ही विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी। दोनों के बीच डबल सेंचुरी पार्टनरशिप हुई। भारतीय गेंदबाज एक अदद विकेट के लिए तरसते रहे, लेकिन उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हुई। पाकिस्तान को पहला झटका लगा 224 रनों के स्कोर पर। 104 गेंदों में 112 रन बनाने वाले नासिर 35.5 ओवरों में अश्विन का शिकार बने। पाकिस्तान के स्कोर में एक रन जुड़ा ही था कि 113 गेंदों में 105 रन बनाने वाले मोहम्मद हाफिज की अशोक डिंडा ने गिल्लियां बिखेर दीं।
एक तरफ जहां पाकिस्तान का लक्ष्य 400 के पार दिख रहा था, वह अब 350 से पहले सिमटता दिखा। इसके बाद उमर अकमल भी 24 गेंदों में 28 रन बनाकर चलते बने। शाहिद अफरीदी भी 9 रन पर आउट हो गए। इसके बाद यूनिस खान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। फिर एक बार लगने लगा कि टीम 350 से ज्यादा रन बना लेगी।
देखिए रैना का कैच:
https://www.youtube.com/watch?v=OwRvtc_LQ9Y
रैना की अद्भुत कैच: 52 रन के स्कोर पर बैटिंग कर रहे खान ने प्रवीण कुमार की गेंद पर एक शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन सुरेश रैना ने हवा में उछलकर उलटे हाथ से एक शानदार कैच लपककर सबको हैरान कर दिया। पाकिस्तान को 323 रन पर 5वां झटका लगा और स्कोर 50 ओवरों पर 329 रन पर सिमट गया। इसके बाद भारत की शुरुआत खराब रही और गौतम गंभीर शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद सचिन तेंडुलकर और विराट कोहली ने मिलकर पारी को संभाला। कोहली ने 183 रन और सचिन की 52 रनों की पारी ने भारत की जीत की नींव रखी। इसके बाद रोहित शर्मा ने 83 गेंदों में 68 रनों की पारी खेलकर भारत को 6 विकेट से जीत दिला दी थी।
