Lanka Premier League: मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। वहीं आईपीएल के मेगा ऑक्शन में न चुने जाने के बाद यह खिलाड़ी इस लीग को भी अलविदा कह चुका है। हालांकि यह खिलाड़ी क्रिकेट से दूर नहीं हुआ है। सुरेश रैना अब जल्द ही लंका प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और इंडियन प्रीमियर लीग टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रैना का नाम लंका प्रीमियर लीग 2023 की खिलाड़ियों की नीलामी की सूची में शामिल है।

14 जून को होगा ऑक्शन

लंका प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों की नीलामी 14 जून को होगी। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेटरों की सूची जारी की जो 31 जुलाई से शुरू होने वाले पांच टीम के टूर्नामेंट के दौरान नीलामी में हिस्सा लेंगे। रैना 2008 से 2021 के बीच आईपीएल के प्रत्येक सत्र में खेले।

चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे कामयाब खिलाड़ी हैं रैना

यह 36 वर्षीय खिलाड़ी हालांकि 2020 में यूएई से स्वदेश लौट आया था जहां कोविड के कारण आईपीएल का आयोजन किया जा रहा था। रैना ने 205 आईपीएल मैचों में 5500 से अधिक रन बनाए हैं जिसमें नाबाद शतक भी शामिल है। सीएसके के अलावा रैना आईपीएल में गुजरात लायंस का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह घरेलू टूर्नामेंटों में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के नियमों के अनुसार अन्य देश में फ्रेंचाइजी लीग में खेलने के लिए भारतीय खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में सभी प्रारूपों से संन्यास लेना होगा।

बाबर के साथ खेलते आ सकते हैं नजर

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम भी लंका प्रीमियर लीग में खेलते हैं। अगर रैना को कोलंबो स्ट्राइकर्स की टीम चुनती हैं तो वह बाबर के साथ एक टीम में खेलते नजर आ सकते हैं। बाबर के अलावा इस टीम में मथीशा पथिराना, नसीम शाह और चमिका करुणारत्ने भी मौजूद हैं। बाबर ने कुछ समय पहले ही कहा था कि उनकी टीम ऑक्शन में एक बड़े पर दांव लगाने की कोशिश में हैं।

पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना ने भारतीय टीम का तीनों फॉर्मेट में प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 मुकाबले खेले हैं। रैना ने 18 टेस्ट में 1 शतक और 7 अर्धशतक के साथ 768 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 35.3 की औसत से 5615 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 5 शतक और 36 अर्धशतक देखने को मिले हैं। इसके अलावा सुरेश ने टी20 में भी 1 शतक और 5 अर्धशतक ठोके हैं।