आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में अनसोल्ड रहे सुरेश रैना के लिए उनकी पूर्व टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने एक इमोशनल वीडियो शेयर कर उन्हें विदाई दी है। इस पोस्ट के जरिए सीएसके ने बताया कि 2008 में चिन्ना थाला उनके साथ जुड़े थे। उसके बाद से 2021 तक के कई पलों को इस वीडियो में दिखाया गया है।
हाल ही में संपन्न हुए मेगा ऑक्शन में मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना को सीएसके समेत 10 फ्रेंचाइचीज में से किसी ने भी नहीं खरीदा। ऐसा तब हुआ जब लगातार 12 साल तक उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया। 2020 में वह निजी कारणों से दुबई से घर लौटे थे और 2021 का सीजन उनके लिए खराब रहा। इससे पहले हमेशा रैना ने सीएसके को अहम मौकों पर जीत दिलाई।
सुरेश रैना की इस उपलब्धि को ध्यान में रखते हुए आईपीएल की दूसरी सबसे सफल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर पेज पर सोमवार को उनकी यादों का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो के इंग्लिश तमिल मिक्स कैप्शन में सीएसके ने लिखा कि, 2008 से अब तक की यादें। चिन्ना थाला का हम हमेशा सम्मान करते थे।
इस कारण नहीं बिके सुरेश रैना?
आपको बता दें कि मेगा ऑक्शन के बाद सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने रैना के लिए बोली नहीं लगाने पर कहा था कि, ‘रैना पिछले 12 सालों से सीएसके के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। बेशक, रैना का ना होना हमारे लिए बहुत मुश्किल था। लेकिन साथ ही, आपको यह भी समझना चाहिए कि स्क्वॉड की संरचना उस टीम के फॉर्म और प्रकार पर निर्भर करती है, जिसे कोई भी टीम रखना चाहेगी। इसलिए हमने सोचा कि वह इस टीम में फिट नहीं हो सकते।’
कैसा रहा सुरेश रैना का आईपीएल करियर?
सुरेश रैना आईपीएल के इतिहास के टॉप रन स्कोरर में से एक हैं। उन्होंने 205 मुकाबलों में 136.73 के स्ट्राइक रेट और 32.52 के औसत से 5528 रन बनाए हैं। उनके नाम 39 अर्धशतक और एक शतक भी दर्ज हैं। गेंदबाजी में भी रैना ने 25 विकेट अपने नाम किए हैं। 2008 से लेकर 2021 तक लगातार उन्होंने आईपीएल के सीजन दर सीजन अपनी छाप छोड़ी है। यही कारण है कि उन्हें मिस्टर आईपीएल भी कहा जाता है।
आईपीएल 2022 के लिए यह है सीएसके का स्क्वॉड
रवींद्र जडेजा (16 Cr), एमएस धोनी (12 Cr), रुतुराज गायकवाड़ (8 Cr), मोइन अली (6 Cr), रॉबिन उथप्पा (2 Cr), अंबाती रायडू (6.75 Cr), डेवोन कॉन्वे (1 Cr), शुभ्रांशू सेनापती (0.20 Cr), हरि निशांथ (0.20 Cr), एन जगदीशन (0.20 Cr), दीपक चाहर (14 Cr), केएम आसिफ (0.20 Cr), तुषार देशपांडे (0.20 Cr), महीश थीक्षाणा (0.70 Cr), सिमरजीत सिंह (0.20 Cr), एडम मिल्ने (1.90 Cr), मुकेश चौधरी (0.20 Cr), ड्वेन ब्रावो (4.40 Cr), शिवम दुबे (4 Cr), राजवर्धन हंगरगेकर (1.50 Cr), ड्वैन प्रिटोरियस (0.50 Cr), मिशेल सैंटनर (1.9 Cr), प्रशांत सोलंकी (1.20 Cr), क्रिस जॉर्डन (3.60 Cr), भगत वर्मा (0.20 Cr)।