भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में एक नई कामयाबी हासिल की। रैना ने सोमवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पुडुचेरी के खिलाफ 12 रन बनाने के साथ ही टी-20 क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, रैना टी-20 क्रिकेट में 8 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, ऐसा करने वाले वह दुनिया के छठे बल्लेबाज हैं।

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 12298 रन वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम हैं। न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम 9922 रन से साथ दूसरे नंबर पर हैं जबकि वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड 8838 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तान के शोएब मलिक चौथे और डेविड वार्नर 5वें नंबर पर हैं। 7वें नबर पर विराट कोहली (7833) हैं।

इसके साथ ही रैना 300 टी-20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों के क्लब में भी शामिल हो गए है। इस मामले में भारत के महेंद्र सिंह धोनी पहले नंबर पर हैं। धोनी ने अपने करियर में 301 टी-20 मैच खेले हैं। वहीं, रोहित शर्मा इस उपलब्धि से मात्र 1 मैच दूर हैं।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सोमवार को राउंड 4 में ग्रुप ई के मुकाबले में उत्तर प्रदेश और पुडुचेरी के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन का स्कोर खड़ा किया। यूपी की तरफ से प्रियम गर्ग ने 30 गेंद पर शानदार 54 रन की पारी खेली और टीम को 179 रन के स्कोर तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। इसके जवाब में पुडुचेरी 6 विकेट पर 102 रन ही बना सकी।