Supernovas vs Trailblazers, dream Playing 11 Womens, T20 Challenge 2019 – कप्तान स्मृति मंधाना के बड़े अर्धशतक के बाद सोफी एक्लेस्टोन और राजेश्वरी गायकवाड़ की उम्दा गेंदबाजी से ट्रेलब्लेजर्स ने महिला टी20 चैलेंज के रोमांचक लीग मैच में सोमवार को यहां सुपरनोवाज को दो रन से हराया। सलामी बल्लेबाज स्मृति ने 67 गेंद में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 90 रन की पारी खेलने के अलावा हरलीन देओल (36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 119 रन जोड़े जिससे ट्रेलब्लेजर्स ने धीमी शुरुआत से उबरते हुए पांच विकेट पर 140 रन बनाए। इसके जवाब में सुपरनोवाज की टीम एकलेस्टोन (11 रन पर दो विकेट) और राजेश्वरी (17 रन पर दो विकेट) की फिरकी के जादू के सामने कप्तान हरमनप्रीत कौर (34 गेंद में नाबाद 46, आठ चौके) की तेजतर्रार पारी के बावजूद छह विकेट पर 138 रन की बना सकी। सोफी डिवाइन (32), चामरी अटापट्टू (26) और जेमिमा रोड्रिग्ज (24) ने भी उम्दा पारियां खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवनः
सुपरनोवाज प्लेइंग इलेवनः जेमिमाह रोड्रिग्स, सोफी डिवाइन, छमारी अथापथु, हरमनप्रीत कौर (C), नताली साइवर, तान्या भाटिया (wk), अनुजा पाटिल, ली ताहू, पूनम यादव, राधा यादव, मानसी जोशी ।
ट्रेलब्लेजर्स प्लेइंग इलेवनः स्मृति मंधाना (C), दयालन हेमलता, सुजी बेट्स, हरलीन देओल, स्टेफनी टेलर, दीप्ति शर्मा, रवि कल्पना (wk), शकीरा सेल्मन, जुल्लन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़, सोपी एक्लेस्टोन
Highlights
141 रनों के जवाब में उतरी सुपरनोवा की टीम ने एक विकेट खोकर 34 रन बना लिए हैं। अट्टापट्टू और जेमिमा अच्छी लय में दिख रहे हैं।
तीन ओवर का खेल हो चुका है और 141 रनों के जवाब में उतरी सुपरनोवा की टीम ने 18 रन बना लिए हैं। जेमिमा अच्छी लय में बल्लेबाजी करती दिख रही हैं।
141 रनों के जवाब में उतरी सुपरवोना की टीम ने झूलन के ओवर से कुल 5 रन बंटोरे हैं। पुनिया और अट्टापटू को करनी होगी दमदार शुरुआत।
137 के स्कोर पर मंधाना 90 रन बनाकर आउट हो गई हैं. कमाल की इनिंग कप्तान मंधाना के द्वारा।
16वें ओवर की आखिरी गेंद पर मंधाना ने कमाल का छक्का जड़कर ट्रेलब्लेजर्स का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया है। मंधाना 65 रन बनाकर खेल रही हैं।
13 ओवर का खेल हो चुका है और ट्रेलब्लेजर्स की टीम ने एक विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं। अब देखना होगा कि 42 गेंदों में हरलीन और मंधाना कितना बड़ा स्कोर खड़ा करती हैं।
ट्रेलब्लेजर्स की टीम ने 9वें ओवर में 50 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। मंधाना और हरलीन अच्छी लय में दिख रहे हैं।
8 ओवर का खेल हो चुका है और ट्रेलब्लेजर्स की टीम ने एक विकेट खोकर केवल 33 रन ही बनाए हैं। देखना होगा कि आखिर मंधाना अब कैसे स्कोर को तेजी से बढाती हैं।
7 ओवर का खेल हो चुका है और ट्रेलब्लेजर्स की टीम ने एक विकेट खोकर 28 रन बनाए हैं। मंधाना और हरलीन बेहद धीमे अंदाज में बल्लेबाजी कर रही है।
ट्रेलब्लेजर्स की बात करें तो उसे हरलीन की बल्लेबाजी से काफी उम्मीदें होंगी। देखना होगा कि आखिर हरलीन किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं। एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।
इस मैच में अगर बात करें तो सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर को एक दमदार पारी खेलनी होगी। वहीं देखना होगा कि आखिर मंधाना उनके खिलाफ किस रणनीति के तहत मैदान में उतरती हैं।
इस मैच की अगर बात करें तो सबसे ज्यादा नजर होगी स्मृति मंधाना की बल्लेबाजी पर। देखना होगा कि आज वो किस लय में बल्लेबाजी करती हैं। वहीं उनकी कप्तानी पर भी फैंस की नजर होगी।