Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 5वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ राजस्थान पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।

राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 210 रन बनाए। यह आईपीएल 2022 का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन बना पाई। हैदराबाद ने पावरप्ले में 3 विकेट खोकर सिर्फ 14 रन बनाए, जो आईपीएल के पावरप्ले का सबसे खराब प्रदर्शन है।

हैदराबाद के शीर्ष 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। एडेन मार्कराम उसके हाइएस्ट स्कोरर रहे। वाशिंगटन सुंदर 14 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए। राजस्थान रॉयल्स की ओर से युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट लिए। उन्होंने टी20 फॉर्मेट में अपने 250 विकेट भी पूरे किए।

IPL 2022: संजू सैमसन ने तोड़ा शेन वाटसन का रिकॉर्ड, आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें फेंकने वाले गेंदबाज बने भुवनेश्वर कुमार

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की ओर से संजू सैमसन ने 27 गेंद में 55 रन बनाए। उनके अलावा पडिक्कल (41) और हेटमायर (33) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। संजू सैमसन और देवदत्त पडिक्कल ने तीसरे विकेट के लिए 41 गेंद में 73 रन बनाए।

इसमें देवदत्त पडिक्कल ने 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 गेंद में 41 रन जोड़े। हैदराबाद की ओर से उमरान मलिक और टी नटराज ने 2-2 विकेट लिए। हालांकि, हैदराबाद के गेंदबाज नोबॉल से जूझते नजर आए। उन्होंने 14 अतिरिक्त रन लुटाए।

IPL नीलामी से पहले हफ्ता भर सो नहीं पाए थे अभिनव मनोहर, अब डेब्यू मैच में ही 215 के स्ट्राइक रेट से रन ठोक उड़ा दी दूसरों की नींद

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 16 मैच खेले गए हैं। इनमें से दोनों ने 8-8 मैच जीते हैं। दोनों के बीच भारत में 12 मैच खेले गए हैं। भारत में भी दोनों ने 6-6 मुकाबलों में जीत हासिल की है।

Match Ended

Indian Premier League, 2022

Sunrisers Hyderabad 
149/7 (20.0)

vs

Rajasthan Royals  
210/6 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 5 )
Rajasthan Royals beat Sunrisers Hyderabad by 61 runs

Live Updates

SRH vs RR IPL 2022: आखिरी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया था।

18:55 (IST) 29 Mar 2022
SRH vs RR IPL 2022 Live: रोमांचक होने वाला है मुकाबला

SRH vs RR IPL 2022: राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम में आक्रामक बल्‍लेबाजों की भरमार है। सनराइजर्स हैदराबाद ने भी नीलामी में अहम खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी पिछले सत्र की कमियों को सुधारा है। जो भी हो राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का यह मुकाबला रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमें बराबरी की हैं। मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए आप हमारे साथ बने रहिए।

18:50 (IST) 29 Mar 2022
SRH vs RR IPL 2022 Live: दमदार वापसी को तैयार यार्कर किंग नटराजन

SRH vs RR IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, श्रेयस गोपाल, वॉशिंगटन सुंदर और मार्को यॉनसन राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों पर दबाव बना सकते हैं। यॉर्कर किंग नटराजन पिछले सीजन चोट के कारण बीच टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इस बार वह दमदार वापसी के लिए तैयार हैं। मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए आप हमारे साथ बने रहिए।

SRH vs RR IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आखिरी मुकाबला 27 सितंबर 2021 को दुबई के मैदान पर खेला गया था। हैदराबाद ने वह मैच 9 विकेट से शेष रहते 7 विकेट से जीता था। हालांकि, उस मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच रहे जेसन रॉय अब हैदराबाद का हिस्सा नहीं हैं। राशिद खान और जेसन होल्डर भी अब उसके साथ नहीं हैं। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 2 करोड़ रुपए में खरीदा है। हालांकि, जेसन रॉय ने आईपीएल 2022 से अपना नाम वापस ले लिया है। राशिद खान गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और जेसन होल्डर लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) का हिस्सा हैं।